मेयर के बेटे ने “सबका साथ, सबका विकास” पर कटाक्ष करते हुए कहा, “रेलवे में हो रहा है दलाल का साथ और जनता निराश”, सीएम ने की तारीफ

इंदौर, 4 सितंबर: इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव के बेटे संघमित्र भार्गव ने एक वाद-विवाद प्रतियोगिता में देश की रेल सुविधाओं पर सीधा हमला बोला। उनके इस बेबाक भाषण ने न केवल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को हंसाया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी।
इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता के दौरान इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव के बेटे, संघमित्र भार्गव ने देश की रेल सुविधाओं को लेकर तीखी आलोचना की। उनके इस भाषण ने मंच पर बैठे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को भी हंसा दिया।
भाषण में उठे तीखे सवाल
पूर्व वन मंत्री स्वर्गीय निर्भय सिंह पटेल की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में वाद-विवाद प्रतियोगिता में संघमित्र ने बुलेट ट्रेन परियोजना को निशाने पर लिया। डेली कॉलेज की तरफ से बोलते हुए संघमित्र ने बुलेट ट्रेन परियोजना पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “2022 तक अहमदाबाद से मुंबई तक बुलेट ट्रेन चलाने का वादा किया गया था, लेकिन 2025 आ गया है और बुलेट ट्रेन के बजाय वादाखिलाफी की रफ्तार दिख रही है। करोड़ों रुपये खर्च हुए, जमीन अधिग्रहण में घोटाले हुए, लेकिन बुलेट ट्रेन सरकार के पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से बाहर नहीं निकल पाई।”
उन्होंने रेल सुरक्षा और स्टेशन के पुनर्विकास पर भी सवाल उठाए। संघमित्र ने कहा कि “कवच तकनीक से हादसे खत्म होने की बात कही जाती है, लेकिन पिछले 10 सालों में 20 हजार लोगों ने रेल हादसों में अपनी जान गंवाई है।” स्टेशन री-डेवलपमेंट की बात पर उन्होंने कहा, “400 स्टेशनों को एयरपोर्ट जैसा बनाने का दावा किया जाता है, लेकिन सिर्फ 20 ही बनते हैं। वहां भी जनता को महंगे पीने के पानी की शिकायत होती है।”
संघमित्र ने अपने भाषण में सरकार के नारे “सबका साथ, सबका विकास” पर कटाक्ष करते हुए कहा, “रेलवे में हो रहा है दलाल का साथ और जनता निराश।”
हंसते-हंसते सीएम ने दिया जवाब
संघमित्र के भाषण के बाद जब मंच से मेयर ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को भाषण के लिए तैयार नहीं किया था, तो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुस्कुराते हुए चुटकी ली। उन्होंने कहा, “आप क्यों अपने पर ले रहे हो? एक मुहावरा गलत चलता है कि चोर की दाढ़ी में तिनका।”
सीएम ने की तारीफ, तोमर ने दिया सुझाव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वाद-विवाद प्रतियोगिताओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से ही अच्छे वक्ता सामने आते हैं। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने अगले साल की प्रतियोगिता में रक्षा विभाग को भी शामिल करने का सुझाव दिया।
वायरल हुआ भाषण, लाइव स्ट्रीमिंग से हटा हिस्सा
संघमित्र का यह भाषण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग से भाषण के इस हिस्से को हटा दिया गया।
मेयर के बेटे को मिला पहला स्थान
इस प्रतियोगिता में संघमित्र भार्गव ने अपने उत्कृष्ट तर्क-वितर्क से प्रथम स्थान हासिल किया।
- प्रतियोगिता में विजेताओं को कुल दो लाख तीस हजार रुपए की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप वितरित की गई।
- डेली कॉलेज के छात्र संघमित्र भार्गव ने अपने उत्कृष्ट तर्क-वितर्क से प्रथम स्थान हासिल किया।
- द्वितीय स्थान पर साउथ वैली स्कूल के छात्र अथर्व राठौर रहे।
- प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को दस–दस हजार रुपए के पुरस्कार प्रदान किए गए।
- द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को 5100 रुपए की राशि देकर सम्मानित किया गया।
- कॉलेज श्रेणी में जय मिश्रा प्रथम स्थान पर रहे। कुल 60 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिनमें 22 प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया।