अंबादत्त भारतीय स्मृति पत्रकारिता सम्मान की घोषणा

राष्ट्रीय सम्मान शरद द्विवेदी, प्रदेश स्तरीय सम्मान भानु ठाकुर व जिला स्तरीय सम्मान सुमित शर्मा को मिलेगा
सीहोर से रघुवरदयाल गोहिया । समाचार आज
मध्यप्रदेश के लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकार स्वर्गीय श्री अंबादत्त भारतीय की नवम पुण्य तिथि 23 अगस्त को सीहोर के रुकमणी गार्डन में समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर के एक-एक श्रेष्ठ पत्रकार साथी का सम्मान भी किया जाएगा। चयन समिति ने शनिवार की शाम को इनके नामों की घोषणा कर दी गई है।
इनमें राजधानी भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार श्री शरद द्विवेदी को राष्ट्रीय, राजगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार श्री भानु ठाकुर को राज्य स्तरीय और सीहोर के वरिष्ठ पत्रकार श्री सुमित शर्मा को जिला स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए अंबादत्त भारतीय स्मृति पत्रकारिता संग्रहालय एवं शोध संस्थान तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री रघुवर दयाल गोहिया ने बताया कि आगामी 23 अगस्त को सुबह 11 बजे से रुकमणी गार्डन में कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।उपरोक्त आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी. गोपाल सिंह मुख्य अतिथि, भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार श्री राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता, विधायक श्री सुदेश राय, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. बलबीर तोमर तथा जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री राकेश राय को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
चयन समिति की बैठक में रघुवर दयाल गोहिया, बलजीत ठाकुर, प्रदीप चौहान, शैलेष तिवारी, राजकुमार गुप्ता, शैलेंद्र श्रीवास्तव,जुगल किशोर पटेल, संतोष कुशवाह तथा सुमित शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में भोपाल संभाग के लगभग पांच सौ पत्रकार साथियों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं।