उज्जैन

अपनों से सावधान रहने का संदेश दे रहे युवक कर रहे थे लूट

घटना के अगले दिन ही पुलिस ने धरदबोचा, अब खाएंगे जेल की हवा

समाचार आज। उज्जैन

उज्जैन रेलवे स्टेशन के नजदीक माल गोदाम इलाके में मंगलवार की सुबह एक मजदूर को चाकू दिखाकर उससे 4 हजार रूपए और मोबाइल फोन लूट लेने वाले दो अपराधियों को देवासगेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनका एक साथी फिलहाल फरार है। मोटरसाइकिल पर लिखे स्लोगन से सुराग तलाशते हुए पुलिस इन अपराधियों तक पहुंच सकी है।

राजगढ़ जिले के देवलीमान गांव में रहने वाला 30 साल का युवक प्रेम पिता कैलाश सेन गुजरात में मजदूरी करता है। गुजरात से मंगलवार सुबह वह साबरमति एक्सप्रेस से उज्जैन पहुंचा था। यहां से उसे राजगढ़ जाने के लिए बस पकड़ना थी। रेलवे स्टेशन से प्रेम देवासगेट बस स्टैंड की तरफ जा रहा था तभी माल गोदाम के नजदीक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उसे रोका, उसे चाकू दिखाकर धमकाया और उसका पर्स व मोबाइल फोन छीनकर भाग निकले। प्रेम के पर्स में 4 हजार रूपए रखे हुए थे। सुबह-सुबह हुई इस वारदात के बाद प्रेम काफी घबरा गया था। उसने लोगों से नजदीकी थाने का पता पूछा और देवासगेट थाने पर पहुंचा। यहां पुलिसकर्मियों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। देवासगेट थाने की टीम ने लूटेरों की पहचान के लिए इलाके में लगे कुछ क्लोज सर्किट कैमरा के फुटेज निकलवाए। इनमें से एक फुटेज में तीनों ही अपराधी नजर आ गए।

मोटरसाइकिल पर लिखा था- अपनो से सावधान

इनकी मोटरसाइकिल पर पीछे की तरफ लिखा हुआ था- अपनो से सावधान। इस मोटरसाइकिल की पहचान की गई, मोटरसाइकिल कालियादेह इलाके में रहने वाले प्रकाश मालवीय की निकली। पुलिस की टीम ने प्रकाश को उसके घर से हिरासत में लिया और मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली। प्रकाश की निशानदेही पर ही पुलिस ने उसके दोस्त रोहित बंजारा निवासी जान्सापुरा को भी गिरफ्तार कर लिया। रोहित और प्रकाश के साथ इस वारदात में जीवाजीगंज थाने के पास की गली में रहने वाला इनका तीसरा दोस्त गोपाल ढोली भी शामिल था। गोपाल की तलाश में भी छापेमारी की गई लेकिन वह फरार हो गया। पुलिस की टीम गोपाल की तलाश में जुटी हुई है। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे हुई लूट की घटना को महज 8 घंटे के भीतर ही देवासगेट पुलिस की टीम ने सुलझा भी लिया और दो अपराधियों को दबोचने में कामयाबी भी हांसिल कर ली।

Related Articles

Back to top button