मध्यप्रदेश

अस्पताल से भागे बदमाश को मीडियाकर्मियों ने दबोचा


समाचार आज। उज्जैन

जिला अस्पताल से शनिवार की दोपहर एक अपराधी ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की है। अस्पताल परिसर में मौजूद मीडियाकर्मियों ने इस अपराधी को दबोचा और उसे फिर से पुलिस के सुपूर्द कर दिया। इस आपाधापी में एक मीडियाकर्मी को चोंट आई है, उसका मोबाइल फोन भी टूट गया है।

उज्जैन के जिला अस्पताल में यह वाकया दोपहर करीब 3 बजे का है। मीडियाकर्मियों के परिवार के एक सदस्य की अकस्मात मृत्यु होने की वजह से शहर के कई सारे मीडियाकर्मी जिला अस्पताल में एकत्रित थे। इसी बीच महाकाल थाने की वैन जिला अस्पताल में पहुंची। इस वैन में दो पुलिसकर्मी सवार थे, ये लोग डकैती डालने की योजना बनाने वाले अपराधियों को लेकर मेडिकल परीक्षण कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर आए थे। दोनों पुलिसकर्मी गाड़ी में आगे बैठे थे जबकि आरोपी पीछे की तरफ सवार थे। गाड़ी जैसे ही अस्पताल परिसर में ओपीडी के सामने पहुंची, पीछे बैठे एक बदमाश ने गाड़ी से छलांग लगा दी और फरार होने की कोशिश की। महाकाल थाने की गाड़ी के साथ आए पुलिसकर्मियों ने इस बदमाश का पीछा किया। पास ही मौजूद मीडियाकर्मी भी आरोपी को पकड़ने के लिए दौड़े। फरार होने की कोशिश कर रहे बदमाश ने एक मीडियाकर्मी को धक्का दे दिया। इससे मीडियाकर्मी संतोष कृष्णानी को सिर और पसलियों में चोंट लग गई। उनका मोबाइल फोन भी टूट गया। गिरने के बावजूद संतोष कृष्णानी ने बदमाश पर अपनी पकड़ ढीली नहीं होने दी। अन्य मीडियाकर्मियों ने आरोपी को दबोचकर काबू किया, इस बीच पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। दोनों पुलिसकर्मियों ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। मीडियाकर्मी संतोष कृष्णानी का भी जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। डॉक्टर्स ने उनका प्राथमिक इलाज करने के बाद आराम कररने की सलाह दी है। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात महाकाल पुलिस ने टीम ने उजड़खेड़ा क्षेत्र में चमत्कारी त्रिशूल मंदिर के पास से डकैती की योजना बनाने वाले तीन आरोपी रईस पिता अब्दुल रहमान, शेरखान पिता अब्दुल रशीद और शेरू पिता अली मोहम्मद को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। इनके दो साथी फैजल पिता अकरम पठान और गोलू पिता अकरम पठान फरार हो गए थे। शनिवार सुबह इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। फैजल और गोलू को ही पुलिसकर्मी गिरफ्तारी के बाद कोर्ट पेशी से पहले मेडिकल परीक्षण कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, इसी दौरान फैजल ने पुलिस वाहन से कूदकर भागने की कोशिश की है।

Related Articles

Back to top button