उज्जैनमध्यप्रदेश

आज से 24 फरवरी तक ज्यादातर पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द

इंदौर-देवास-उज्जैन सेक्शन में दोहरीकरण कार्य के चलते रेलवे ने लिया सबसे बड़ा मेगा ब्लॉक

समाचार आज

इंदौर-देवास-उज्जैन सेक्शन में दोहरीकरण कार्य के चलते रेलवे ने सबसे बड़ा मेगा ब्लॉक लिया। शनिवार को भंडारकुंड एक्सप्रेस निरस्त रही, जबकि मालवा एक्सप्रेस डायवर्ट रूट से रवाना हुई। अब 24 फरवरी तक पैसेंजर ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि लंबी दूरी की ट्रेनें डायवर्ट रूट से चलेंगी।

इंदौर-देवास-उज्जैन सेक्शन में डबलिंग का काम, रेलवे ने लिया मेगा ब्लॉक, 58 ट्रेनें डायवर्ट रहेंगी - Dainik Bhaskar

रेलवे पीआरओ खेमराज मीना के अनुसार रेलवे कड़छा-बड़लई स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य करेगा। इसके लिए रेलवे ने मेगा ब्लॉक लिया है। 24 फरवरी तक इंदौर से चलने वाली 26 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 58 ट्रेनें डायवर्ट रहेंगी।

यह ट्रेनें 11 से 23 फरवरी तक नहीं चलेंगी

  • भंडारकुंड-इंदौर एक्सप्रेस
  • कोटा-इंदौर एक्सप्रेस (22983)
  • नागदा-इंदौर स्पेशल (09587)
  • महू-इंदौर स्पेशल (09198)
  • रतलाम-महू स्पेशल ट्रेन (09536)
  • महू-इंदौर स्पेशल ट्रेन (09541)
  • महू-इंदौर स्पेशल ट्रेन (09559)
  • इंदौर-कोटा एक्सप्रेस (22984)
  • इंदौर-नागदा स्पेशल ( 09588)
  • इंदौर-महू स्पेशल ट्रेन (09197)
  • इंदौर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन (09354)
  • महू-रतलाम स्पेशल ट्रेन (09535)
  • इंदौर-महू स्पेशल (09542)
  • इंदौर-महू स्पेशल (09560)

Related Articles

Back to top button