आतिशबाजी पर सख्त प्रशासन: SDM के आने का सुन दुकान पर ताला लगाकर भागे पटाखा व्यापारी

एक दुकान को किया सील
राजगढ़। प्रशासन की टीम के आने की खबर सुनकर शनिवार को पटाखा व्यापारी के होश उड़ गए। टीम के आने के पहले ही कई व्यापारी दुकानों में ताला लगाकर भाग निकले। आवास कॉलोनी स्थित महेश अग्रवाल की दुकान पर पहुंचीं एसडीएम ने दुकान को सील कर दिया। वहीं, सख्त हिदायत दी कि यदि अवैध रूप से पटाखा बिक्री की तो सख्त कार्रवाई करेंगे।
राजगढ़। प्रशासन की टीम के आने की खबर सुनकर शनिवार को पटाखा व्यापारी के होश उड़ गए। टीम के आने के पहले ही कई व्यापारी दुकानों में ताला लगाकर भाग निकले। आवास कॉलोनी स्थित महेश अग्रवाल की दुकान पर पहुंचीं एसडीएम ने दुकान को सील कर दिया। वहीं, सख्त हिदायत दी कि यदि अवैध रूप से पटाखा बिक्री की तो सख्त कार्रवाई करेंगे।
शनिवार को माचलपुर में खिलचीपुर एसडीएम पल्लवी वैद्य के नेतृत्व में नायब तहसीलदार नवीनचंद्र कुम्भकार, पटवारी जगदीश चौहान, आशीष नागर राजस्व अमले के साथ अवैध आतिशबाजी भंडारण व अमानक खाद-बीज की जांच करने पहुंचे। जहां उन्होंने आवास कॉलोनी और एसबीआई बैंक के पास बजरंग रोड पर चेकिंग की। जिसके कारण अवैध रूप से गांव के बीच आतिशबाजी विक्रय करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
गौरतलब है कि पेटलावद हादसे के बाद आतिशबाजी के विक्रय हेतु प्रशासन सख्ती में आया था। नगर के बीच आतिशबाजी का भंडारण और विक्रय पर सख्ती के साथ प्रतिबंध लगा दिया था। परंतु धीरे-धीरे पुन: आतिशबाजी का विक्रय किराना, स्टेशनरी आदि की दुकानों में गांव के बीच में धड़ल्ले से जारी है। दीपावली को ध्यान में रखते हुए नायब तहसीलदार ने हिदायत दी है कि अवैध आतिशबाजी का भंडारण और विक्रय करने पर विस्फोटक अधिनियम के कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, खिलचीपुर एसडीएम पल्लवी वैध ने बताया, कि आतिशबाजी के साथ ही अमानक और अवैध रूप से खाद-बीज, कीटनाशक का व्यापार करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी। शिकायत मिलने पर जांच उपरांत सख्त कार्रवाई की जाएगी।