आरओ वाटर प्लांट से सूख रहे कॉलोनी के बोरिंग

उज्जैन के हरसिद्धि विहार कॉलोनी के रहवासी फरियाद लेकर पहुंच कलेक्टर के पास
समाचार आज। उज्जैन
तेज गर्मी की शुरूआत होने के साथ ही शहर में अब जलसंकट ने भी दस्तक दे दी है। शहर के बाहरी हिस्सों में बसी ऐसी कॉलोनियां जहां लोग पानी के लिए पूरी तरह से बोरिंग पर निर्भर है, ऐसे रहवासी परेशान होने लगे है। मंगलवार को देवासरोड़ हरसिद्धी विहार कॉलोनी के कुछ रहवासी कलेक्टर कार्यालय पर इसी तरह की एक शिकायत लेकर पहुंचे।
देवासरोड़ की हरसिद्धी विहार कालोनी को हाउसिंग बोर्ड ने बसाया था। यह कॉलोनी आवासीय है लेकिन यहां के एक मकान में आरओ वॉटर प्लांट चल रहा है। जिस शख्स का यह मकान है, वे उज्जैन में संयुक्त कलेक्टर के पद से रिटायर हुए है। पूर्व संयुक्त कलेक्टर शंकरलाल सोनी ने आरओ वॉटर प्लांट संचालित करने वाले शख्स को किराए पर मकान दिया था। 2020 में एग्रीमेंट भी समाप्त हो गया, इसके बाद से वॉटर प्लांट संचालक ने सोनी परिवार को किराया भी नहीं दिया और न ही बिजली का बिल भरा। बात केवल दो पक्षों तक सीमित रहती तब यह सामान्य किराएदार-मकान मालिक का विवाद कहलाता।
मंगलवार को हरसिद्धी विहार कॉलोनी के रहवासी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और इन्होंने बताया कि अवैध रूप से संचालित हो रहे आरओ वॉटर प्लांट की वजह से कॉलोनी के दूसरे बोरिंग सूखने लगे है। कॉलोनी में पानी की किल्लत होने लगी है। कलेक्टर आशीष सिंह जनसुनवाई में मौजूद नहीं थे, उनकी अनुपस्थिति में जनसुनवाई करने बैठे अधिकारियों को पूर्व संयुक्त कलेक्टर शंकरलाल सोनी की धर्मपत्नी और कालोनी के रहवासियों ने मकान के एग्रीमेंट, अवैध आरओ प्लांट से जुड़ी पूर्व में की गई शिकायतें, हाउसिंग बोर्ड से जारी हुए नोटिस की कॉपी भी दिखाई। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों ने इन रहवासियों को भरोसा दिलाया है कि इनकी समस्या का जल्द ही हल निकाला जाएगा।