इंदौर से कावड़ लेकर उज्जैन आया हरियाणा का युवक शिप्रा में डूबा

समाचार आज। उज्जैन
उज्जैन में गऊघाट पर रविवार की दोपहर हरियाणा के युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई है। यह युवक इंदोर से कावड़ लेकर उज्जैन पहुंचा था और यहां से उसे अपने ग्रुप के साथ कावड़ लेकर ओंकारेश्वर जाने वाले था।
उज्जैन में श्रावण मास के दौरान हर रोज सैकड़ो कावड़ यात्री भी उज्जैन पहुंच रहे है। रविवार की दोपहर इंदौर से कावड़ लेकर उज्जैन आए हरियाणा के भिवानी जिले के अंतर्गत नरसिंहवास में रहने वाले राहुल पिता राजकुमार शर्मा उम्र 24 वर्ष की गऊघाट पर शिप्रा नदी के गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई।
इंदौर में रहता था मामा के साथ
राहुल विजयनगर में अपने मामा संजय शर्मा के साथ रहकर ट्रांसपोर्ट पर काम करता था। रविवार सुबह परिवार के लगभग 20 सदस्य इंदौर से 7:30 बजे उज्जैन पहुंचे और जंतर-मंतर स्थित गऊ घाट पर रुके। यहां घाट पर नहाने के दौरान राहुल गहरे पानी में चला गया और डूब गया। परिवार के सदस्यों ने डायल हंड्रेड को सूचना दी, इसके बाद होमगार्ड की तैराक टीम ने लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद राहुल का शव पानी से बाहर निकाला।
ओंकारेश्वर जाने वाला था कावड़ लेकर
जानकारी के अनुसार परिवार उज्जैन दर्शन करने के बाद कावड़ लेकर ओकारेश्वर जाने वाला था लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया। नीलगंगा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा बनाया और मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शाम को परिवार के सदस्य राहुल का शव लेकर इंदौर चले गए, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।
रामघाट के अलावा अन्य घाटों नहीं है सुरक्षा व्यवस्था
शिप्रा नदी में इन दिनों जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। नदी में बहाव की स्थिति बनी हुई है। श्रावण महीना होने की वजह से बाहरी श्रद्धालुओं का आगमन भी अच्छी-खासी संख्या में बना हुआ है। ऐसे में बाहरी श्रद्धालुओं के लिए नदी पर ज्यादा खतरा है। अफसोस की बात यह है कि हमारे यहां पुलिस, होमगार्ड तैराकों की व्यवस्था अमूमन रामघाट के आसपास ही सीमित रहती है। शिप्रा के अन्य घाटों पर तो श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कभी ध्यान ही नहीं दिया जाता। शिप्रा नदी पर कई तो ऐसे घाट है जहां चेतावनी के बोर्ड तक नहीं लगे है। जब भी कहीं कोई हादसा होता है तब प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थाएं दोबारा से चाक-चौबंद करने की नोटंकी जरूरत करते है लेकिन कुछ दिन बीतते ही फिर ढर्रा वहीं पुराना सा हो जाता है।