मध्यप्रदेशउज्जैन

उज्जैन का चरक अस्पताल गुणवत्ता में बेहतर, मिलेंगे 45 और 12 लाख के पुरस्कार

उज्जैन का चरक अस्पताल राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता में प्रमुख अस्पतालों के बराकर, ९३ प्रतिशत अंक

उज्जैन का चरक अस्पताल राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता में प्रमुख अस्पतालों में पाया गया है। चरक (जिला) अस्पताल को इसके लिये 100 में से 93 अंक प्राप्त हुये हैं। एनक्यूएएस सर्विलेंस मूल्यांकन (नेशनल क्वालिटी मूल्यांकन ) और मुस्कान सर्विलिेंस मूल्यांकन में वर्ष 2024-2025 का परिणाम राज्य शासन द्वारा घोषित किया जा चुका है, जिसमें चरक अस्पताल को एनक्यूएएस सर्विलेंस मूल्यांकन में 95 प्रतिशत एवं मुस्कान सर्विलिेंस मूल्यांकन में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

एनक्यूएएस में 95 प्रतिशत तथा मुस्कान कार्यक्रम में 94 प्रतिशत अंक

सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अजय कुमार दिवाकर ने बताया कि जिला अस्पताल के वर्ष 2024-25 के कामकाज व व्यवस्थाओं के मूल्यांकन के लिए नवंबर में एनक्यूएएस (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम) की टीम आई थी। जिसने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं व कामकाज का अवलोकन किया। जिसके आधार पर जिला अस्पताल को 93 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये हैं, जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि उज्जैन के जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं देश के प्रमुख अस्पतालों की तरह अव्वल दर्जे की हैं। टीम ने मुस्कान कार्यक्रम का सर्विलेंस असेसमेंट भी किया था। राज्य स्तर की टीम द्वारा समस्त वार्ड एवं विभाग का निरीक्षण करने के बाद एनक्यूएएस में 95 प्रतिशत तथा मुस्कान कार्यक्रम में 94 प्रतिशत अंक देकर पुरस्कृत किया है।

नर्मदा शिप्रा बहुउद्देशीय परियोजना के लिये औंकारेश्वर जलाशय से उज्जैन तक सवा दो हजार किमी लंबी दूरी तय करेगा पानी

तीन साल पहले नेशनल स्तर पर चरक अस्पताल को मिला था नेशनल अवार्ड

भोपाल में शुक्रवार 21 मार्च 2025 को इसके परिणाम घोषित किये गये। सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर और उनकी टीम इस मौके पर भोपाल पहुंची थी। डॉ. दिवाकर ने बताया कि तीन साल पहले एनक्यूएएस में नेशनल स्तर पर चरक अस्पताल को नेशनल अवार्ड मिला था। इसी क्वालिटी को बनाये रखने के लिये प्रतिवर्ष नेशनल स्तर की टीम ने आकर चरक अस्पताल का मूल्यांकन किया और पाया की यहां पर उसी तरह की क्वालिटी बनाई रखी गई है। जिस पर एनक्यूएएस मूल्यांकन में चरक अस्पताल को 95 प्रतिशत अंक दिये गये हैं। इसी तरह मुस्कान योजना के मूल्यांकन में 94 प्रतिशत अंक चरक अस्पताल को मिले हैं। इस योजना के मूल्यांकन में भी नेशनल स्तर की आई जांच टीम ने पाया कि चरक अस्पताल चाइल्ड फ्रैंडली, बाल मृत्यु दर और बच्चों को बीमारी से बचाव के लिये अच्छा काम कर रहा है।

बेरोजगारों से होने वाली कमाई से मध्यप्रदेश में चल रही स्कूटी-लैपटॉप योजना

45 और 12 लाख मिलेंगे चरक अस्पताल को

डॉ. दिवाकर ने बताया कि एनक्यूएएस मूल्यांकन में चरक अस्पताल को पुरुस्कार स्वरूप 45 लाख रुपये मिलेंगे, इसी तरह मुस्कान योजना में भी 12 लाख रुपये दिये जायेंगे। ज्ञात रहे कि यह राशि जो दी जायेगी वह एक गाइड लाइन के तहत ही इन्ही योजनाओं के लिये खर्च की जायेगी। इसमें अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को भी पुरस्कार स्वरूप राशि दी जाती है।

-हरिओम राय @ उज्जैन

Related Articles

Back to top button