उज्जैन के अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर जाली व गेट लगाया

अनाधिकृत भात पूजा पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने उठाया कदम
समाचार आज । उज्जैन
उज्जैन के श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर, पर स्टील की जाली तथा गेट लगवाए गए है। मंदिर पर गेट एवं जाली नहीं होने से अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर अनाधिकृत पंडितों के द्वारा समय से पूर्व रात्रि 2 बजे से ही भात पूजन करवाई जाने से मंदिर को आर्थिक हानि का सामना भी करना पड़ता था।
मंदिर के सहायक प्रबंधक गोपाल शर्मा एवं मुख्य पुजारी पंडित मनीष उपाध्याय ने बताया कि जाली एवं गेट लगने से चांदी की जलाधारी की भी सुरक्षा बड़ी है। साथ ही मंदिर की आय में भी काफी इजाफा होने की संभावना है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अनुविभागीय अधिकारी द्वारा मंदिर की आय बढ़ाने के संबंध में निरंतर प्रयास जारी है।
देर रात पूजन करवाते थे अनाधिकृत पंडित
श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर जाली एवं गेट स्थापित होने से अनाधिकृत पंडितों के रात्रि 2 बजे से कराई जाने वाली भात पूजन पर भी रोक लगेगी एवं आय का स्रोत बढ़ेगा। इसके उपरांत भी यदि किसी अनाधिकृत पंडित-पुरोहित या मंदिर से संबधित कोई प्रतिनिधि द्वारा रात्रि या सुबह 7 बजे से पहले भात पूजन कराई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा।