अध्यात्म

उज्‍जैन के इस मंदिर में 15 अगस्‍त को नहीं मनता स्‍वतंत्रता दिवस

बड़ा गणेश मंदिर में हिंदी तिथि के मुताबिक हर साल मनाते हैं समारोह , इस साल 27 जुलाई को मनाएंगे आजादी की वर्षगांठ

समाचार आज । उज्‍जैन

विश्‍वप्रसिद़ध भगवान महाकालेश्‍वर मंदिर के पास स्थित बड़ा गणेश मंदिर पर इस साल स्‍वतंत्रता दिवस समारोह 27 जुलाई को मनाया जाएगा। यह वो दिन है जब हिंदू कैलेंडर के मान से देश को आजादी मिली थी। श्री बड़ा गणेश मंदिर में पिछले 45 सालों से स्‍वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्‍त की जगह हिंदू कैलेंडर के मुताबिक मनाया जाने की परंपरा है।

उज्‍जैन के इस मंदिर की परंपरा को बहुत की कम लोग जानते होंगे। देशभर में स्‍वतंत्रता दिवस समारोह भले ही 15 अगस्‍त को मनाया जाता हो,  लेकिन उज्‍जैन के श्री बड़ा गणेश मंदिर में स्‍वतंत्रता दिवस हिंदू कैलेंडर के मुताबिक ही मनाए जाने की परंपरा है। उज्‍जैन में भगवान श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के नजदीक स्थित श्री बड़ा गणेश मंदिर में प्रत्‍येक वर्ष सावन कृष्‍ण पक्ष की चौदस के दिन स्‍वतंत्रता दिवस मनाये जाने की परपंरा है। इस साल यह दिन 27 जुलाई को आ रहा है। ज्योतिषाचार्य आनंद शंकर व्यास ने बताया कि हमारे देश में जितने भी त्योहार होते हैं वह सभी हिंदी तिथि अनुसार ही मनाए जाते है, लेकिन हमारे देश का राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता व गणतंत्र दिवस पर्व अंग्रेजी कैलेंडर की तारीख के मुताबिक मनाया जाता है, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। पं: व्‍यास के अनुसार 15 अगस्त और 26 जनवरी को मनाया जाता है। लेकिन हमारे यहां यह दोनों राष्ट्रीय पर्व बड़े गणेश मंदिर पर करीब 45 वर्षों से हिंदी तिथि के अनुसार मनाया जा रहा है। इस बार भी 15 अगस्त को मनाया जाने वाला स्वतृंत्रता का पर्व इस बार भी हिंदी तिथि के अनुसार बुधवार को सावन कृष्ण पक्ष चौदस के दिन मनाया जाएगा और बड़े गणेश का पूजन कर मन्दिर पर तिरंगा ध्वज फहराया जाएगा। इसी तिथि को देश आजाद हुआ था।

Related Articles

Back to top button