उज्जैन के काल भैरव की फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार, अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सराही गई
उज्जैन के काल भैरव की महिमा पर आधारित है फिल्म, 110 देशों की 300 से ज्यादा फिल्मे हुई थी शामिल

उज्जैन के काल भैरव पर आधारित डाक्यूमेंट्री उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में आयोजित हुये इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सराही गई है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने फिल्म समारोह 20 से 22 मार्च तक आयोजित किया था।
महाकाल मंदिर में रुपए लेकर दर्शन कराने मामले में पीडि़त भी नहीं ढूंढ पाई पुलिस, आरोपियों की जमानत
फिल्म फेस्टिवल में उज्जैन ने लगातार तीसरी बार अपना परचम लहराया है। इस बार उज्जैन के काल भैरव पर आधारित फिल्म को समारोह में 45 अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में से श्रेष्ठ आध्यात्मिक राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। इस फिल्म को मंथन इंडिया फिल्म्स ने बनाया है। फिल्म के निर्देशक दीपक कोडापे हैं।
110 देशों की 300 से ज्यादा फिल्में शामिल हुई थीं समारोह में
उत्तर प्रदेश टूरिज्म द्वारा 20 से 22 मार्च 2025 तक गोरखपुर में धर्म एवं अध्यात्म पर आधारित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन किया गया था। इस फिल्म महोत्सव में 110 देशों से 300 से ज्यादा फिल्में आई थी, जिनमें से 45 फिल्मों को स्क्रीनिंग हेतु चयनित किया गया था। इन फिल्मों में से उज्जैन में बनी काल भैरव डॉक्यूमेंट्री फिल्म को श्रेष्ठ आध्यात्मिक फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार 2025 प्राप्त हुआ है।
ब्रह्मध्वज और नववर्ष विक्रम संवत पुस्तिका का विमोचन, उज्जैन को बनाया जाएगा काल गणना का प्रमुख केंद्र
यह थे फिल्म समारोह मेें अतिथि
फिल्म समारोह में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध फिल्म लेखक और डायरेक्टर मधुर भंडारकर, बहुचर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री, प्रसिद्ध अभिनेता और वॉइस ओवर आर्टिस्ट राजेश खट्टर थे।
इंदौर-बुदनी रेल लाइन 3261.82 करोड़ रुपये से डालने की योजना, इंदौर से जबलपुर जाने में समय बचेगा
भगवान काल भैरव की महिमा पर आधारित है फिल्म
काल भैरव डॉक्यूमेंट्री फिल्म में उज्जैन के भगवान काल भैरव मंदिर से जुड़े आध्यात्मिक, ऐतिहासिक, पौराणिक एवं पुरातात्विक विषय का फिल्मांकन किया गया है। जिसे समारोह में काफी पसंद किया गया। फिल्म बनाने वाली मंथन इंडिया फिल्म एवं दीपक कोडापे को लगातार तीसरी बार अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। इससे पहले फिल्म अमृत मंथन को भी अंतरराष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्राप्त हो चुका है ।