मध्यप्रदेश

उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र में गुंडों ने पहले छेड़छाड़ की फिर घर में घुस के परिवार को मारा

पुलिस सिर्फ मारपीट का मामला बनाकर चुप, गुण्‍डों को खुला प्रश्रय

समाचार आज । उज्‍जैन

उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र की पॉश कालोनी में बदमाशों ने बुधवार देर रात करीब 12 बजे एक घर में घुसकर पहले युवती से छेड़छाड़ की और उसके अपहरण का प्रयास किया। परिजनों के विरोध के कारण अपहरण नहीं कर सकते तो युवती के साथ मारपीट कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस ने सिर्फ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। युवती को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो दिन पहले कार्तिक मेले में छेड़छाड़ के बाद हुई हत्‍या की घटना से भी पुलिस ने सबक नहीं लिया है और इस मामले को भी साधारण मान कर पुलिस गुण्‍डागिर्दी की अनदेखी कर रही है।

उज्जैैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र के तिरुपति गोल्ड कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार पर बजे बुधवार देर रात को क्षेत्र के ही गुंडे कहर बन कर बरसे। घर के सामने खड़े होने से मना करने पर पहले तो गुंडों ने विवाद किया और उसके बाद 10-15 की तादाद में पूरे परिवार पर हमला कर दिया। हमले में एक युवती गंभीर घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। पूरा मामला तिरुपति गोल्ड कॉलोनी में घटित हुआ है।

आधी रात को घर में घुसे बदमाश

बुधवार रात लगभग 12 बजे क्षेत्र में ही रहने वाला आशीष रघुवंशी शराब पीकर प्रेम सिंह राठौर के घर के सामने खड़ा था और घर में ताका झाकी कर रहा था। प्रेम सिंह की बेटी तृप्ति ने मना किया तो आशीष विवाद करने लगा। यह देख तृप्ति भाई हेमंत भी युवक को समझाने पहुंचा जिसके बाद दोनों में झूमाझटकी हुई। कुछ देर में आने की धमकी देकर आरोपी वहां से निकल गया।कुछ ही देर में 12-15 गुंडों के साथ पहुंचा और पूरे परिवार के साथ जमकर मारपीट की।घटना में प्रेम सिंह की पत्नी कृष्णा राठौर के सिर में चोट आई है। भाई हेमंत सिंह और तेजेंद्र सिंह के हाथ और पैरों में अंदरूनी चोट है। बेटी तृप्ति राठौर की नाक पर चोट आई है।

पुलिस की नजर में घटना सामान्‍य

घटना के बाद परिवार एफआईआर लिखवान चिमनगंज थाने पहुंचा। पुलिस ने सामान्य मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जबकि पूरा परिवार गुण्डांगिर्दी और मारपीट के साथ ही युवती के साथ अभद्रता और छेड़छाड़ की शिकायत भी कर रहा था। परिवार ने बताया कि जिला अस्पताल में भी पुलिस ने उन्हें भर्ती नहीं होने दिया और मामूली चोट बताते हुए उन्हें रवाना कर दिया। गुरुवार सुबह तक घायल युवती की नाक से खून बहना बंद नहीं हुआ तो परिवार उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज किया जा रहा है। अब यहां सवाल यह उठता है की गुंडों द्वारा हथियारों से लैस होकर एक परिवार पर जानलेवा हमला किया गया और युवती के अपहरण का प्रयास भी हुआ। हमारे शहर की निष्क्रिय पुलिस ने मामले को गंभीरता से न लेते हुए केवल मारपीट की धारा में प्रकरण दर्ज कर परिवार को रवाना कर दिया।

Related Articles

Back to top button