उज्जैन के शासकीय विधि महाविद्यालय में नकल से रोकने पर प्रोफेसर को बेरहमी से पीटा

समाचार आज
उज्जैन में नकल करने से रोकने के मामले में शासकीय विधि कॉलेज के प्रोफेसर को कॉलेज के बाहर ही कुछ नकाबपोश बदमाशों ने घेर कर बेरहमी से पीटा। घटना मंगलवार शाम की है। मंगलवार रात मामले कीी शिकायत नागझिरी थाने में की गई। पुलिस इस मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही हैं।
इंदौर में कॉलेज की प्राचार्य को जिंदा जलाने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि उज्जैन में इसी तरह का एक बड़ा कांड हो गया है। शासकीय विधि कॉलेज नागझिरी के असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण पिता विष्णुकांत शर्मा 20 वर्ष निवासी नागोद जिला सतना हाल मुकाम महाकाल एवेन्यू मंगलवार शाम कॉलेज से बाहर स्टाफ के साथ निकले ही थे कि मुंह पर नकाब बांधकर आए युवकों ने उन्हें जमकर पीटा। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।

असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर शर्मा ने बताया कि कॉलेज में अलग-अलग शिफ्ट में एलएलबी, बीएएलएलबी, एलएलएम की परीक्षाएं चल रही हैं. मंगलवार को उनकी ड्यूटी नकल रोकने में लगी थी। प्रोफेसर शर्मा ने बताया कि दोपहर 3 से 6 की शिफ्ट में एलएलबी की परीक्षा के दौरान कुछ बाहरी युवक कॉलेज में मोबाइल आदि लेकर छात्रों को नकल कराने का प्रयास कर रहे थे। कॉलेज स्टाफ ने उन्हें बाहर कर दिया। इसके बाद शाम को स्टाफ के साथ बाहर निकले तो कुछ युवक झुंड बनाकर खड़े थे। इनमें युवकों ने मुंह पर नकाब लगा रखा था। उन्होंने स्टाफ के लोगों के साथ गाली गलौज करते हुए मुझ पर हमला कर दिया।पुलिस ने ईश्वर नारायण शर्मा की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट व जान से मारने की धमकी देने मामले में धारा 341, 323, 294 के तहत केस दर्ज किया है।

प्रोफेसर शर्मा ने बताया कि वे शाम 06.35 बजे घर के लिये जा रहे थे। तभी कालेज केम्पस मे दो लोग मुंह पर कपड़ा बाधे हुए आए एवं उन्होने मेरी एक्टिवा को सामने से रोक लिया और अश्लील गालियाँ देते हुए मेरे साथ लात घूसों से मार पीट करने लगे। मुझे गाडी सहित नीचे गिर दिया। तब गिराने के बाद उन दोनों ने पैरो से मेरे चहरे पर वार किये जिससे मेरे दाहिने आंख, मुंह और सिर में दाहिनी ओर चोट लगी है। मेरे साथी प्रोफेसर हर्षवर्धन यादव, देवेन्द्र प्रताप सिंह, असीम कुमार शर्मा कलीम एहमद खान, और प्राचार्य अरुणा सेठी ने बीच बचाव किया तो दोनो लोग मेरे साथी प्रोफेसरो को बोल रहे थे कि तुम बीच में मत बोलो नही तो तुम्हे भी मारेगे फिर रोड़ तरफ अपनी मोटर सायकल से भाग गए। फिर में अपने साथियों सहित रिपोर्ट करने पुलिस थाने गया।