उज्जैन

उज्जैन ने सुपर स्वच्छ लीग में बनाई जगह, 8वीं बार सम्मानित होगा इंदौर; देश की सर्वश्रेष्ठ राजधानी बना भोपाल

उज्जैन, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के लिए यह गर्व का क्षण है! आगामी 17 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदेश के आठ शहरों को स्वच्छता की विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा। उज्जैन को 3 से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में “स्वच्छ लीग” पुरस्कार से नवाजा जाएगा, जो शहर के स्वच्छता प्रयासों की सराहना है। इसके अतिरिक्त, बीस हजार से कम आबादी वाले नगरों की श्रेणी में बुधनी नगर भी सम्मानित होगा। इस बार स्वच्छता पुरस्कारों में कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिले हैं, जिनमें शहरों की आबादी के अनुसार नई “स्वच्छ लीग” प्रणाली लागू की गई है।

इंदौर 8वीं बार होगा सम्मानित, उज्जैन को ‘स्वच्छ लीग’ पुरस्कार

स्वच्छता के पर्याय बन चुके इंदौर शहर को इस बार “सुपर स्वच्छ लीग” श्रेणी में आठवीं बार सम्मानित किया जाएगा। यह लगातार सात बार देश के स्वच्छतम शहर का खिताब जीतने के बाद एक और बड़ी उपलब्धि है। पिछले सात सालों में इसके बेमिसाल प्रदर्शन और भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए यह पुरस्कार दिया जा रहा है।

 

भोपाल बनी देश की सर्वश्रेष्ठ राजधानी

इस बार के पुरस्कारों में एक और बड़ी उपलब्धि के रूप में राजधानी भोपाल को “देश की सर्वश्रेष्ठ राजधानी” के रूप में सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भोपाल न केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए बल्कि स्वच्छता के क्षेत्र में भी एक आदर्श शहर बन गया है, और इसी आधार पर इसे यह सम्मान मिलेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार में मध्य प्रदेश एक बार फिर गौरवान्वित होगा। उन्होंने इस सफलता का श्रेय सभी स्वच्छताकर्मियों, महापौरों, पार्षदों, अधिकारियों और कर्मचारियों, तथा आमजन को दिया, जिन्होंने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास किए। मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता संकल्प में मध्य प्रदेश कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह भी बताया कि विभिन्न श्रेणियों में ग्वालियर, देवास, शाहगंज और जबलपुर को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

स्वच्छता रैंकिंग में बदलाव: “स्वच्छ लीग” की शुरुआत

नगरीय विकास विभाग के आयुक्त संकेत भोंडवे के अनुसार, इस बार देश के स्वच्छ शहरों की रैंकिंग घोषित करने की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पूर्व में जो शहर स्वच्छता रैंकिंग में शीर्ष पर थे, उनकी एक “लीग” बना दी गई है। इस नई लीग प्रणाली में इंदौर पहले स्थान पर है, और इसकी विस्तृत जानकारी परिणामों की घोषणा के दिन ही सामने आएगी। भोंडवे ने स्पष्ट किया कि यह रैंकिंग शहरों की आबादी के हिसाब से तय की गई है।

उज्जैन मेट्रो प्रोजेक्ट पर करीब 10 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे

Related Articles

Back to top button