उज्जैन में गुरुवार रात कावड़ यात्रियों पर हमला, बीच सड़क पर धरने पर बैठे कावडि़ये

समाचार आज । उज्जैन
उज्जैन में देश भर के कावड़ यात्रियों का आना जारी है। सावन के पवित्र माह में भूतभावन भगवान महाकालेश्वर का जलाभिषेक करने की पवित्र भावना के साथ उज्जैन आने वाले कावड़ यात्री गुरुवार रात उस वक्त बिफर गए, जब कावड़ यात्रियों के एक समूह पर कुछ असामाजिक तत्वों ने गुरुवार 28 जुलाई की रात को हमला कर दिया। हमले की यह घटना गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे की है। इंदौर की ओर से आ रहे कावड़ यात्रियों पर महावीर तपोभूमि चौराहे पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर मारपीट कर दी। इस घटना से कावड़ यात्री आक्रोशित हो गए और देखते ही देखते काफी संख्या में कावड़ यात्री इंदौर रोज पर जमा हो गए और रास्ता बंद कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नानाखेड़ा पुलिस का बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने दोषियों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर कावड़ यात्रियों को शांत किया और रास्ता शुरू करवाया।