उज्जैन में चला मंत्री पर मुकदमा

प्रतिभाओं को बनाया टेपा, पुरस्कार भी बांटे
समाचार आज। उज्जैन
1 अप्रैल यानी अंतर्राष्ट्रीय मूर्ख दिवस पर एक कार्यक्रम ऐसा भी हुआ जिसमें प्रदेश के मंत्री डॉ. मोहन यादव और पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा पर मुकदमा चलाया गया। चिल्मी मुकदमे में मंत्री और पूर्व मंत्री पर कई आरोप लगाये गए।
अंतरराष्ट्रीय मूर्ख दिवस पर एक अप्रैल को कालिदास अकादमी में 50वें ‘डॉ शिव शर्मा स्मृति अखिल भारतीय टेपा सम्मलेन‘ का आयोजन हुआ। जाने माने हास्य अभिनेता सुनील पाल ने कार्यक्रम में एक घंटे से अधिक दर्शकों को अपनी प्रस्तुति से खूब हंसाया। अपनी मिमिक्री और हास्य रचनाओं से सुनील पाल ने श्रोता-दर्शकों का दिल लूट लिया।

स्वर्ण जयन्ती टेपा सम्मलेन का शुभारम्भ डॉ हरीश पोतदार के लिखे टेपा गीत और नृत्य -ई शिव शरमा की जाजम पे टेपा ख़ास आया है…, सजई दो मंच टेपा को कि अई गई स्वर्ण जयंती है …..” से हुआ। टेपा अतिथियों को विचित्र भेषभूषा, सिरपर स्वर्णिम मुकुट पहनाई गयी थी। टेपा सम्मलेन की अध्यक्षता पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा ने की। टेपा प्रमुख अतिथि केबिनेट मंत्री डॉ मोहन यादव थे। प्रशस्ति वाचन अशोक भाटी और डॉ हरीशकुमार सिंह द्वारा किया गया। सुमेध सिंह शर्मा ने टेपा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ शिव शर्मा पर हास्य व्यंग्य आधारित, शिवजी के व्यक्तिव का रोचक चित्रण कर खूब तालियाँ पाई। कार्यक्रम में हास्य अभिनेता सुनील पाल से रोचक सवाल अशोक भाटी ने किये जिनका बखूबी जवाब सुनील पाल ने देकर हंसाया।
हंसाने से बड़ी इबादत नहीं
सुनील पाल ने कहा कि किसी को खुल कर हंसाने से बड़ी कोई इबादत नहीं। आप सब जब हँसते हैं तो हमारे घर चलते हैं। सुनील पाल ने कहा कि मैं बहुत खुशनसीब हूँ कि आज महाकाल की नगरी में हूँ। केबिनेट मंत्री डॉ मोहन यादव और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर चिल्मी मुकदमा चलाया गया। आलोट के विधायक मनोज चावला भी टेपा अतिथि बने।
इन्हें मिला सम्मान
- डॉ शिव शर्मा स्मृति 50वां टेपा सम्मान-अभिनेता सुनील पाल
- सांदीपनी न्यास टेपा सम्मान-हास्य कवि सुरेन्द्र यादवेन्द्र
- पं. सूर्यनारायण व्यास स्मृति टेपा सम्मान कवि सुरेन्द्र दुबे
- रंगकर्मी भगवती शर्मा स्मृति टेपा सम्मान -कवयित्री प्रिया खुशबू
- पत्रकार मानसिंह बैस स्मृति टेपा सम्मान-पत्रकार प्रदीप मालवीय
- एडवोकेट ज्ञानस्वरूप श्रीवास्तव स्मृति टेपा सम्मान – पत्रकार प्रकाश त्रिवेदी
- स्व. कन्हैयालाल भूतड़ा स्मृति टेपा सम्मान फोटो जर्नलिस्ट-प्रकाश प्रजापत
- कला संकेत टेपा सम्मान- देवीलाल पाटीदार
- स्व. सत्यनारायण गोयल स्मृति टेपा सम्मान-पत्रकार रामसिंह चौहान
- स्व. किशनलाल जायसवाल स्मृति टेपा सम्मान-कवि अतुल ज्वाला
- स्व. रणछोड़ सिंह आंजना स्मृति टेपा सम्मान-कवि आशीष आदित्य
- स्व. गणेश चिंतामन शास्त्री पंडा नाहरवाला स्मृति सम्मान-डॉ. हरीश पोतदार
कार्यक्रम में बंटी विचित्र उपाधियां
- विधायक महेश परमार – टेपा धरती पकड़ विधायक
- डॉ. कात्यायन मिश्र -स्मार्ट टेपा चिकित्सक,
- जिला कांग्रेस अध्यक्ष (ग्रामीण) कमल पटेल- टेपा डायरेक्टर,
- पति और समाजसेवी धर्मेन्द्र गुप्ता -‘टेपा गार्डन-गार्डन‘