उज्जैन

उज्जैन में बारिश ने किया निराश, 6 प्रतिशत की कमी से लोग परेशान

 उज्जैन: उज्जैन में बारिश ने इस बार लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। मानसून की बेरुखी से लोग परेशान हैं और शहर में पेयजल संकट भी गहराने लगा है। सामान्य से 6 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है, जिससे हालात चिंताजनक बने हुए हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई है, लेकिन तेज बारिश की कोई गारंटी नहीं दी है।

अगले तीन दिन हल्की बारिश की उम्मीद, फिर तेज बारिश की संभावना

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में एक लो प्रेशर एरिया सक्रिय है। इसका असर अगले दो से तीन दिनों तक उज्जैन में भी दिखेगा। इस दौरान कुछ इलाकों में तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वेधशाला अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त का कहना है कि इस सिस्टम के बाद एक और मजबूत सिस्टम आ रहा है, जिससे शहर में तेज बारिश की संभावना बन सकती है।

आंकड़ों के मुताबिक, 17 अगस्त तक शहर में 23.38 इंच बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अभी तक केवल 17.37 इंच ही हुई है। पिछले साल भी उज्जैन में 3.5 इंच कम बारिश दर्ज की गई थी।

उमस ने किया हाल बेहाल

बारिश की कमी और दिन में तेज धूप के कारण उमस से लोग बेहाल हैं। तापमान भी लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को दिन का तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा। इस गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिलने का इंतजार है।

उज्जैन में बारिश का रिकॉर्ड: 2006 का सबसे अधिक

उज्जैन में बारिश के रिकॉर्ड की बात करें तो, साल 2006 में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई थी। उस साल, अगस्त महीने में ही करीब 35 इंच बारिश हुई थी। इसी साल 10 अगस्त को 24 घंटे में 12 इंच बारिश का रिकॉर्ड भी बना था।

अगस्त में औसत बारिश

उज्जैन में अगस्त महीने की औसत बारिश करीब 10 इंच होती है और इस दौरान 10 से 11 दिन बारिश होती है। पिछले साल, 2023 में भी उज्जैन में औसत से साढ़े 3 इंच कम बारिश हुई थी, जो इस साल की 6 प्रतिशत की कमी की तुलना में एक महत्वपूर्ण आंकड़ा है।

भगवान महाकाल की राजसी सवारी में आस्था का सैलाब

Related Articles

Back to top button