उज्जैन

उज्‍जैन में लाधूमल जैन की दुकान पर 250 ग्राम पैकेट में 8 ग्राम ड्रायफ्रूट कम

सजग पत्रकार अरविंदर सिंह नील की शिकायत पर नापतौल विभाग ने सैम्पल लेकर प्रकरण बनाया

समाचार आज । उज्जैन

शहर की ड्रायफ्रूट्स की दुकान लाधूमल जैन एंड संस पर नापतौल विभाग की टीम ने पत्रकार अरविंदर सिंह नील की शिकायत पर काजू और पिस्ता के पैकेट जब्त कर सैम्पल लिया है। विभाग को यहां पर कम वजन की शिकायत मिली थी जो जांच में सही पाई गई।

उज्जैन के इंदौर रोड निवासी अरविन्द सिंह ने गुरुवार को फ्रीगंज के कमला नेहरू मार्ग स्थित लाधूमल जैन एंड संस से 250 ग्राम के सॉल्टेड ड्रायफ्रूट्स के पैकेट खरीदे थे। दुकान पर ही जब पैकेट तौला तो उसमें वजन कम निकला। इसकी शिकायत उज्जैन के नापतौल विभाग को की। शुक्रवार दोपहर नापतौल निरीक्षक संजय पाटनकर ने दुकान पर पहुंचकर काजू और पिस्ता के पैकेट की जानकारी ली तो 250 ग्राम का ड्रायफ्रूट पैकेट सहित वजन कर ग्राहकों को दिया जा रहा था। इसमें 8 ग्राम वजन पैकेट का होने से ग्राहक को 8 ग्राम ड्रायफ्रूट कम मिलने से और पैकेट पर उत्पादक और विक्रेता की जानकारी के साथ वस्तु का मूल्य भी लिखा हुआ नहीं पाया गया। इस पर काजू,पिस्ता के पैकेट सेम्पल के रूप में लिए गए और प्रकरण दर्ज कर नापतौल विभाग ने आगे कार्यवाही की बात कही है।

Related Articles

Back to top button