उज्जैन

उज्जैन में लापरवाह ऑटो चालकों पर आरटीओ की बड़ी कार्रवाई

प्रशासन हुआ सख्त

उज्जैन, समाचार आज। शहर में ऑटो रिक्शा चालकों की लापरवाही और बदतमीजी लगातार बढ़ती जा रही है। इस कारण जिला प्रशासन के निर्देश पर ऐसे रिक्शा चालकों के खिलाफ आरटीओ ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसे में हालत यह है कि 10 दिन बाद भी कई जब्तक ऑटो रिक्शा नहीं छूट पा रहे हैं। आरटीओ ने संकेत दिये हैं कि अब ऐसी ही सख्त कार्रवाई ई-रिक्शा चालकों पर भी होगी।

उज्जैन में ऑटो चालकों की मनमानी और ऑटो चालकों द्वारा बाहर से आए श्रद्धालुओं के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार और मनमाना किराया लेने आदि की शिकायतों के बाद उज्जैन के आरटीओ विभाग ने ऑटो चालकों पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कई ऑटो को शहर के विभिन्न थानों में जब्त किया है। इधर कार्रवाई होने के बाद ऑटो चालक अपनी ऑटो छुड़ाने के लिए आरटीओ के चक्कर काट रहे हैं।

कई वाहनों को दो 10 दिन से अधिक हो गया है,लेकिन अभी तक वे रिलीज नहीं किए गए हैं।हालांकि उनके पास ऑटो के सभी काग़ज़ात हैं और वे जुर्माना देने के लिए भी तैयार हैं। शहर ऐसे भी ऑटो संचालित किए जा रहे हैं जिनके कागज पूरे नहीं है। पूरी कार्रवाई में देखा जाए तो ऐसे ही ऑटो वालों की संख्या अधिक है।

ऑटो चालकों पर की जा रही कार्रवाई के संबंध में आरटीओ संतोष मालवीय से बात करने पर उन्होंने कहा कि शहर में लगातार ऑटो चालकों की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद इन पर एक बड़ी कार्यवाही की गई है। न्यायालय से भी सभी ऑटो के पूर्ण कागज़ात चेक करने के बाद ही उन पर जुर्माना लगाकर ऑटो छोड़ने की हिदायत दी गई है। जिसके चलते बड़ी संख्या में ऑटो जब्त की गई है। फिलहाल उन पर कार्रवाई की जा रही है।

इसके अलावा शहर में ई-रिक्शा भी बड़ी संख्या में चलने लगी है। महाकाल लोक के आसपास ई रिक्शाओं का मेला सा लग गया है। इन पर लगाम लगाने के लिए आने वाले दिनों में ई-रिक्शा चालकों पर भी एक बड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button