मध्यप्रदेश

उज्जैन रेलवे स्टेशन से 2 साल का बच्चा चोरी

मां दूध की बोतल धोने गई, पीछे से बदमाश बच्‍चा उड़ा ले गया

समाचार आज। उज्‍जैन

उज्जैन रेलवे स्टेशन की बुकिंग खिड़की के पास से एक 2 साल का बच्चा चोरी होने की घटना हुई है। मां अपने बेटे को बेंच पर लेटाकर दूध की बोतल धोने गई थी, इतने में ही उसका बच्चा चोरी हो गया। वो रेलवे पुलिस के पास गई तो पुलिस उससे बच्चा चोरी होने का सबूत मांगती रही। लोगों को जब ये घटना पता चली, तो उनके हस्तक्षेप के बाद GRP थाने ने CCTV चेक किए। इसमें आरोपी बच्चे को उठाकर ले जाते हुए दिखा, तब जाकर 28 घंटे बाद अपहरण की रिपोर्ट लिखी गई।

उज्जैन के बागपुरा निवासी 22 वर्षीय युवती वैष्णवी पति श्रवण से झगड़ा होने पर 2 साल के बेटे वंश को लेकर 23 दिसंबर की रात रेलवे स्टेशन पहुंच गई। वह भोपाल में बड़ी मां के घर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी। 24 दिसंबर की सुबह 10.35 बजे वह दूध की बोतल धोने के लिए बच्चे को प्लेटफॉर्म नंबर 1 स्थित बुकिंग खिड़की की बेंच पर लेटाकर गई, इतने में उसका बच्चा गायब हो गया। बच्चे को न पाकर महिला बुरी तरह घबरा गई।

पुलिस ने तुरंत मदद नहीं की, महिला अकेली भटकती रही

GRP थाने पहुंची, लेकिन यहां से पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी। महिला अकेले ही बच्चे की तलाश में पूरे स्टेशन और सड़कों पर भटकती रही। देर रात घर पहुंची। पति को बताया कि बच्चा कोई उठा ले गया है। घरवाले भी ये सुनते ही बच्चे को खोजने में जुट गए। अगले दिन 25 दिसंबर की शाम 4 बजे फुटेज में बच्चे के अपहरण की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट लिखी। इस लेटलतीफी में 28 घंटे का समय निकल गया। बच्चे का अभी तक पता नहीं चला है।

हमने पति को बुलाने का कहा था-जीआरपी टीआई

GRP थाने के TI आरएस महाजन ने कहा कि हमने महिला से पति का नंबर मांगा, बोली नंबर नहीं है। हमने कहा- पति को बुलवा लो, तो बोली कल लेकर आऊंगी। जो समय उसने बताया था, उसके उसे CCTV फुटेज दिखाए, लेकिन बच्चा नजर नहीं आया। बाद में जो CCTV फुटेज सामने आया है, उसमें व्यक्ति बड़े आराम से जाते हुए दिख रहा है। बच्चा भी बिना तनाव के दिख रहा है। 12 – 13 मिनट तक वह नजर आ रहा है और बड़े आराम से जा रहा है। महिला न तो उसके पीछे जाते दिख रही है, न भागते दिख रही है, इसलिए महिला पर भी शक है। महिला के आरोप बेबुनियाद हैं।

मुझसे सबूत मांगती रही पुलिस

इधर महिला ने आरोप लगाया कि पति से झगड़ा होने पर मैं बेटे वंश को लेकर बड़ी मां के घर भोपाल जाने को निकली थी। रात में स्टेशन पर ही रही। सुबह एक व्यक्ति बिस्किट देने के बहाने आया। करीब 10-15 मिनट बाद मैं बच्चे को बेंच पर लेटाकर दूध की बोतल धोने सामने नल तक गई, इतने में बच्चा चला गया। GRP थाने गई तो TI सबूत मांगने लगे। मैंने कहा- गलत हूं, तो कैमरे चेक कर लो। पुलिस ने मेरी नहीं सुनी। बोले- जाओ रिपोर्ट लिख ली है, कहते हुए भगा दिया। मैं रात तक भटकी और घर पहुंची इसके बाद अगले दिन मेरी रिपोर्ट लिखी।

Related Articles

Back to top button