उज्जैन

एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्ग के खाते से 50 हजार रुपए निकाले

दूसरी घटना में महिला को एटीएम पर 38 हजार का चूना लगाया

उज्जैन: शहर में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले महिला-पुरुषों ने दो लोगों को अपना शिकार बनाया है और उनके खातों से कुल 88 हजार रुपए निकाल लिए।

पहली घटना में 65 वर्षीय बुजुर्ग के साथ धोखाधड़ी हुई, जबकि दूसरी घटना में एक महिला शिकार बनी।

दोनों मामलों में चिमनगंज पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस को आरोपी के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसके आधार पर उसकी पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

चिमनगंज मंडी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम पर 28 अगस्त को संजय नगर निवासी 65 वर्षीय छगनलाल पिता नानूराम राठौर अपने नए एटीएम कार्ड को चालू करने व पैसे निकालने गए थे।

वहां पहले से मौजूद एक युवक ने उन्हें झांसा दिया कि एक मशीन खराब है और दूसरी का इस्तेमाल करने को कहा। छगनलाल को नया एटीएम कार्ड होने के कारण पिन डालने में परेशानी हो रही थी।

जिसका फायदा उठाकर उस युवक ने मदद के बहाने उनका पिन देख लिया। बातों में उलझाकर, उसने चालाकी से छगनलाल का एटीएम कार्ड बदल दिया।

कुछ देर बाद, छगनलाल के मोबाइल पर 10 हजार रुपए खाते से निकाले जाने के पाँच मैसेज आए, जिसमें कुल 50‌ हजार रुपए निकालने की जानकारी थी।

इस पर उन्होंने अपना एटीएम कार्ड देखा तो वह उनके नाम का नहीं, बल्कि सीताराम नाम के किसी व्यक्ति का था। उन्होंने तुरंत चिमनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई।

छगनलाल ने बताया कि उन्होंने यह पैसा अपने बच्चों की शादी के लिए जमा किया था।

महिला के साथ भी हुई धोखाधड़ी

इसी एटीएम बूथ पर, बदमाश ने उमा राठौर नाम की एक महिला को भी निशाना बनाया। उनका बच्चा अस्पताल में भर्ती था और वह पैसे निकालने गई थीं।

वहां खड़े युवक ने उन्हें बताया कि मशीन खराब है। जब महिला ने पैसे निकालने की कोशिश की, तो बदमाश ने उनका पिन देख लिया और मदद का नाटक करते हुए एटीएम कार्ड बदल दिया।

महिला जब अस्पताल पहुंची तो उनके खाते से 38 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। उन्होंने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने जारी किए फुटेज

दोनों घटनाओं के बाद, पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक ही बदमाश दोनों वारदातों को अंजाम देता हुआ दिखाई दे रहा है।

चिमनगंज थाना प्रभारी गजेंद्र पचौरी ने बताया कि फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान कर उसे जल्द ही गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने जनता से एटीएम का उपयोग करते समय सतर्क रहने की अपील की।

Related Articles

Back to top button