कलह में कुल का अंत

तीन बच्चियों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर पिता ने की आत्महत्या

समाचार आज। हरिओम राय, उज्जैन
उज्जैन में आगर रोड स्थित इंदिरा नगर में रहने वाले 35 साल के एक युवक ने अपनी तीन बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है। उज्जैन-नागदा रेलवे ट्रेक पर नईखेड़ी रेलवे ट्रेक पर बुधवार सुबह एक साथ 4 लाशें पड़ी होने की सूचना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची और जांच की तब इस घटनाक्रम का खुलासा हुआ। पारिवारिक विवाद की वजह से यह घटनाक्रम हुआ है।
उज्जैन-नागदा रेलवे ट्रेक पर नईखेडी रेलवे स्टेशन के केबिन के नजदीक तीन बच्चियों और एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना बुधवार सुबह करीब 9 बजे पुलिस को मिली थी। रेलवे पुलिस के साथ ही भैरवगढ़ पुलिस का अमला भी मौके पर पहुंचा। एएसपी आकाश भूरिया भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। रेलवे ट्रेक के पास ही एक मोटरसाइकिल भी खड़ी थी और तीन बच्चियों के स्कूल बैग पास पड़े हुए थे। मृत युवक की जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट और पहचान पत्र मिला। उसकी पहचान रवि पिता तोलाराम पांचाल उम्र 35 साल निवासी ग्राम गोयला बुजुर्ग हालमुकाम इंदिरानगर के रूप में की गई। तीन बच्चियों की लाशों की पहचान अनामिका उम्र 12 साल, आराध्या उम्र 7 साल और अनुष्का उम्र 4 साल के रूप में की गई।
इंदिरानगर में फर्नीचर बनाता था मृतक
रवि पांचाल मूल रूप से भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के गोयला बुजुर्ग गांव का रहने वाला था। पिछले कुछ सालों से उसका परिवार इंदिरा नगर में रह रहा है। रवि फर्नीचर बनाने का काम किया करता था। पुलिस ने तीनों बच्चियों और उनके पिता का शव जिला अस्पताल पहुंचाया और परिवार के लोगों को इस घटनाक्रम की जानकारी दी। बुधवार दोपहर चारों शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए गए।
बच्चियों को स्कूल छोड़ने सुबह साढ़े सात बजे निकला था घर से
पुलिस को पता चला है कि रवि पांचाल सुबह करीब 7.30 बजे मोटरसाइकिल से अपने घर से रवाना हुआ था। तीनों बच्चियां उसके साथ थी, जिन्हें उसे स्कूल छोड़ना था। बच्चियों को स्कूल छोड़ने के बजाय वह उन्हें साथ लेकर नईखेड़ी तक पहुंच गया और वहां बच्चियों के साथ आत्महत्या कर ली।
आठ दिनों से घर में चल रही थी कलह
रवि की जेब से आत्महत्या से पहले लिखा गया जो पत्र मिला है, उसके आधार पर अंदेशा जताया गया है कि पारिवारिक कलह की वजह से उसने तीन बच्चियों के साथ आत्महत्या की है। रवि की पत्नी घर में ही मौजूद थी। पुलिस को शुरूआती जानकारी मिली है कि पिछले लगभग 8 दिनों से उसके घर में विवाद चल रहा था। रवि ने अपनी भाभी, उनके पिता व भाईयों के नाम पत्र में लिखे है, हालांकि फिलहाल पुलिस द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है। प्रकरण की शुरुआती जांच भैरवगढ़ पुलिस ने की लेकिन अब इस केस को रेलवे पुलिस के सुपूर्द कर दिया गया है। रेलवे पुलिस ही मामले की आगे की जांच करेगी।