उज्जैन

कार्तिक मेले में गुब्बारे बेचने वाले चुरा रहे थे मोबाइल

सीसी टीवी कैमरे से पकड़े गए, दो बदमाशों से 15 मोबाइल जब्त

उज्जैन, समाचार आज। कार्तिक मेले में गुब्बारे और गमले बेचने की आड़ में मोबाइल चोरी कर रहे दो बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा। चोर सीसी टीवी की मदद से पुलिस की निगाह में चढ़े और पकड़े गए। महाकाल पुलिस ने उनसे 15 मोबाइल जब्त कर गुरुवार को जेल भेज दिया।

पंवासा निवासी जयसूर्या पिता सोहन पारदी (19)और भोपाल हाल मुकाम शंकराचार्य चौराहा निवासी अमन पिता राजेश शर्मा (२०) को पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़ा है। दोनों ने कार्तिक मेले में गुब्बारे और गमले बेंचने की दुकान लगाई थी। दोनों धंधे की आड़ में लोगों के मोबाईल चुरा रहे थे। पुलिस ने दोनों को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने मोबाईल चुराना कबूल कर लिया।

बताया वह तीन माह से चोरी कर रहे है। मेले में धंधे की आड़ में मोबाईल चोरी कर रहे थे। मेले से अब तक उन्होंने 15 चुराए है। और चोरी के बाद वह मोबाईल बेंचने वाले थे। पुलिस ने दोनों के घर से मोबाईल जब्त कर उन्हें गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया।

टीआई मुनेंद्र गौतम ने बताया कि चोरों को पकडऩे में एसआई एसआर चौहान,गोपाल सिंह राठौर,प्रआ.संतोष राव,सुनील पाटीदार, मनीष यादव,आरक्षक शशांक,रवि पटेल व पंकज कुद्रे की मुख्य भूमिका रही है।

सीसीटीवी टीवी से पकड़े गये

20 नवंबर को किशनपुरा निवासी दीपाली पिता धर्मवीर का मेले से मोबाइल चोरी हो गया था। उसकी शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू करते हुए घटनास्थल के समीप लगे सीसी टीवी कैमरे के फुटेज देखे तो उसमे जयसूर्या मोबाइल चुराते दिख गया। उसने पकड़ाने के बाद अमन का भी नाम कबूला दिया।

Related Articles

Back to top button