उज्जैन

कालभैरव पर महंगी शराब , देसी शराब का क्वाटर 200 रुपए में बिका

कालभैरव पर महंगी शराब की सूचना मिलते ही पुलिस ने दुकानों पर चैकिंग की, शराब नहीं बेचने की हिदायत दी

मध्यप्रदेश के 17 धार्मिक इलाकों में शराब बंदी के पहले ही दिन मंगलवार 01 अप्रैल 2025 को उज्जैन के कालभैरव पर महंगी शराब बिकी। मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों को 80 रुपए में मिलने वाला देसी शराब का क्वाटर 200 रुपए में बेचा गया। बाद में जब पुलिस को जानकारी मिली तो पूरे क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया और शराब नहीं बेचने की हिदायत दी गई।

मध्यप्रदेश में नई आबकारी नीति के तहत 1 अप्रैल 2025 से 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू कर दी गई है। इसके साथ ही उज्जैन के काल भैरव मंदिर के सामने की दोनों शराब दुकानें भी बंद कर दी गई हैं। इसका फायदा पहले ही दिन काल भैरव के बाहर फूल प्रसादी बेचने वालों ने उठाया और ब्लैक में शराब बेचना शुरू कर दी। दर्शनार्थियों ने बताया कि सुबह उन्हें 200 रुपए में देसी शराब का क्वाटर मिला है। जब ब्लैक में शराब बिक्री की जानकारी मीडिया के जरिये पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और भैरवगढ़ क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। यहां पर प्रसाद बेचने वाले और ढाबा संचालकों को पुलिस ने हिदायत दी है कि अब यहां शराब नहीं बेचें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

अन्य शहरों के दर्शनार्थी साथ लेकर आये शराब

मंगलवार 01 अप्रैल 2025 को सुबह मंदिर में दर्शन करने पहुंचे अन्य शहरों के दर्शनार्थी अपने साथ शराब लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि हमें जानकारी मिली थी कि शराबबंदी का निर्णय लिया गया है, इसलिए हम अपने साथ शराब लेकर आए हैं। कुछ को मंदिर आकर पता चला कि शराब नहीं मिल रही है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि दुकानें बंद होने के बावजूद मंदिर के भोग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। काल भैरव मंदिर में रोजाना पांच बार मदिरा का भोग लगाया जाता है, जिसकी व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जाती है। हालांकि, कई भक्त अब भी शराब चढ़ाने के लिए अन्य शहरों से अपने साथ लेकर आ रहे हैं।

थाना भैरवगढ पुलिस टीम द्वारा काल भैरव क्षेत्र में दुकानों पर चैकिंग कर दुकानदारों से शराब बिक्री ना करने की समझाइश दी

उज्जैन शहर की यह 17 दुकानें बंद हुई

नानाखेड़ा क्रमांक एक, फ्रीगंज, छत्री चौक (काल भैरव काउंटर सहित), फाजलपुरा, नागझिरी क्रमांक एक, नानाखेड़ा क्रमांक दो, सांवेर रोड, टंकी चौक, मकोडिय़ा आम, केडी गेट (काल भैरव काउंटर सहित), इंदौर गेट, कोयला फाटक, पंवासा, नीलगंगा, जयसिंहपुरा, नागझिरी-2, नई सडक़।

उज्जैन में शराब बंद, दूध 2 रुपए लीटर महंगा

शराब नहीं बेचने के शपथ पत्र लिये हैं दुकानदारों से

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि थाना भैरवगढ पुलिस टीम द्वारा काल भैरव क्षेत्र में प्रसाद के रूप में बिक्री होने वाली शराब की दुकानों पर चैकिंग कर दुकानदारों से शराब बिक्री ना करने की समझाइश दी गई व बिक्री ना करने के संबंध में शपथ पत्र भी भरवाये गए। जिले में शराब बंदी का सख्ती से पालन कराया जा कर सभी सरकारी एवं निजी शराब की दुकानों पर शराब बिक्री बंद की गई साथ ही प्रमुख इलाकों में निगरानी भी बढ़ायी गई हैं।

Related Articles

Back to top button