मध्यप्रदेशरतलाम
किसान नेता डीपी धाकड़ ने अंकुर अभियान में लगाए 500 पौधे

समाचार आज। रतलाम
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में अंकुर अभियान के तहत जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ ने चौपाल सागर के पास स्थित खेत पर 500 पौधे रोपे हैं। अभियान में कृषि विभाग का भी विशेष सहयोग रहा है।
इस अवसर पर धाकड़ एग्रो एजेंसी के संचालक जयप्रकाश धाकड़, सहायक संचालक कृषि विभाग आरके सिंह, सहायक भूमि संरक्षण नदी घाटी योजना सोहन सिंह, ग्राम सेवक दीपक गामड़, सुरेश पाटीदार, भरत लाल पाटीदार, जितेंद्र पाटीदार, अनिल पाटीदार, जगदीशचंद्र धाकड़ आदि उपस्थित थे। इस मौके पर श्री धाकड़ ने सभी पौधों की देखभाल कर उन्हें पेड़ बनाने की जिम्मेदारी ली, साथ ही अन्य किसानों से भी आह़वान किया है कि वे भी अपने खेत की मेड़ पर पौधें अवश्य लगाएं। यह पौधे आगे जाकर जब पेड़ बनेगे तो हर कदम पर आपके लिए सहयोगी साबित होंगे।