उज्जैन

कुंवारा बताकर आरक्षक ने वैवाहिक साइट के जरिए महिला प्रोफेसर को फंसाया

परिवार से मिलवाने के लिए उज्जैन लाकर दुष्कर्म भी किया, अब गिरफ्तार

समाचार आज। उज्जैन

उज्जैन के एक कांस्टेबल ने शादी का झांसा देकर एक महिला प्रोफेसर से न सिर्फ बलात्कार किया बल्कि रुपए भी ऐंठता था। इस मामले में शिकायत होने के बाद पुलिस ने उस आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

उज्जैन जिले में एसएएफ में पदस्थ आरक्षक मनोज शर्मा को ग्वालियर पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। आरक्षक ने शादीशुदा और दो बच्चों का पिता होने के बावजूद फेक आईडी बनाई जिसमें वह खुद को कुवांरा बताकर मेट्रोमोनियल साइट से जुड़ा और महिलाओं को आकर्षित करता था। ग्वालियर मे एक महिला प्रोफेसर को शादी का ऑफर देकर उनके साथ बलात्कार भी किया। मेट्रोमोनियल साइट पर महिला प्रोफेसर का ब्यौरा देखा तो कुंआरा बताकर उन्हें भी झांसे में ले लिया। आरोपी आरक्षक को लगता था कि पुलिस में होने की वजह से महिला उसकी शिकायत नहीं करेगी। लेकिन मामला दब नहीं सका। गुरुवार को ग्वालियर पुलिस उज्जैन आई और आरक्षक को गिरफ्तार किया तो पूरा मामला सामने आ गया।

पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले पीडि़ता ने पुलिस को बताया था कि मेट्रो मोनियल साइट पर शादी का ऑफर देकर उनके साथ तीन लोगों ने धोखा किया है। इनमें से सत्यप्रकाश तिवारी और मनोज शर्मा ने उनके साथ बलात्कार किया और पैसा ऐंठा है। तीसरा आरोपी बजरंग लाल ने बहन की नौकरी लगवाने का हवाला देकर पैसा हड़प लिया। आरोपियों में मनोज शर्मा उज्जैन में सिपाही है। जबकि बजरंग लाल भोपाल में आरपीएफ का सिपाही है। सिपाही मनोज शर्मा शादीशुदा और एक बच्चे का पिता है। उसके बावजूद उसने जीवनसाथी डॉट काम पर फर्जी नाम से आइडी बनाई थी। उसने खुद को कुंआरा बताया था। इसी आईडी के जरिए महिला प्रोफेसर से तीन साल पहले मार्च में संपर्क किया था। उनसे शादी की रजामंदी कर परिवार से मिलवाने के लिए उज्जैन बुलाया। महाकाल मंदिर के पास होटल में ठहराया वहां मनोज ने उनके साथ बलात्कार किया। कसम खाई उनके साथ शादी करेगा। इसी भरोसे में रखा फिर 11 अप्रैल को मनोज ने उन्हें फोन कर कहा घर में पैसो की जरूरत है। 51 हजार रुपए भेज दो। महिला प्रोफेसर ने पुलिस को बताया कि वह मनोज को मंगेतर समझ रही थीं। इसलिए 13 दिन में पैसों का इंतजाम कर उसके खाते में रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी। उसके बाद शादी से मुकर गया। उसने कहा कि वह शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है। उसने जो किया उसे भूल जाओ। इस मामले में उज्जैन में थाना महाकाल पुलिस में प्रकरण दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button