उज्जैन

क्रिस्टल का सुरक्षा कर्मचारी रुपए लेता मिला तो कंपनी भी करेगी कार्रवाई

महाकाल मंदिर में सुरक्षाकर्मियों को क्रिस्टल कंपनी के डायरेक्टर ने दिए अहम निर्देश: भक्तों से विनम्र व्यवहार पर जोर

उज्जैन में श्री महाकाल मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज प्रा. लि. Krystal Integrated Services Ltd के डायरेक्टर प्रवीण लाड़ ने बुधवार को महाकाल मंदिर आये। यहां उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद, उन्होंने सुरक्षाकर्मियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली और उन्हें भक्तों के साथ विनम्र व्यवहार अपनाने की सीख दी। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर क्रिस्टल कंपनी को कोई सुरक्षाकर्मी दर्शन के नाम पर रुपए लेता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कंपनी भी कानूनी कार्रवाई करेगी।

दोपहर 2 बजे शिफ्ट बदलने के दौरान, नीलकंठ द्वार स्थित सिक्योरिटी ऑफिस के पास कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ श्री लाड़ ने सभी सुरक्षाकर्मियों को संबोधित किया। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि श्री महाकाल मंदिर में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ नम्रता से पेश आया जाए, उनकी समस्याओं को सुना जाए और सौम्य भाव से जवाब देकर उनका निराकरण किया जाए।

भ्रष्टाचार पर सख्त चेतावनी:

डायरेक्टर प्रवीण लाड़ ने सख्त चेतावनी दी कि यदि कोई सुरक्षाकर्मी पैसे के लेन-देन में लिप्त पाया जाता है और किसी को दर्शन करवाते हुए पकड़ा जाता है, तो अब कंपनी भी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने मंदिर के किसी भी वीआईपी एंट्री गेट से बिना टिकट के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाने का भी निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, श्री लाड़ ने सुरक्षाकर्मियों को एक साथ भोजन के लिए न जाने की सलाह दी, क्योंकि इससे व्यवस्था बिगड़ सकती है। उन्होंने काफी देर तक सुरक्षाकर्मियों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया।

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश:

  • श्री लाड़ ने सुरक्षाकर्मियों को अपने ड्यूटी पॉइंट पर मुस्तैदी से खड़े रहने और किसी भी घटना की जानकारी तुरंत उच्च अधिकारियों को देने का निर्देश दिया।
  • उन्होंने यह भी कहा कि सभी सुरक्षाकर्मी उचित वेशभूषा (प्रोपर टर्न आउट) में ही ड्यूटी पर आएं।
  • श्रावण माह में भीड़ का दबाव अधिक होने पर, सुरक्षाकर्मी अपना रिलीवर आने के बाद ही अपना पॉइंट छोड़ें
-हरिओम राय

महाकाल मंदिर में डेढ़ माह तक चलेंगे सांस्कृतिक आयोजन, श्रावण-भादौ में उज्जैन जिले के अफसरों की छुट्टियां कैंसिल

Related Articles

Back to top button