गांव-देहातमध्यप्रदेश

खेलो एमपी यूथ गेम्स बनोगे नवाब सरकार इनाम भी देगी

खेलों एमपी यूथ गेम्स-2024 विजेता को 31 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा

  • 19 खेलों में क्रिकेट भी शामिल
  • ब्लॉक स्तरीय चयन स्पर्धा 05 से 11 दिसंबर के मध्य होगी
  • जिला स्तरीय प्रतियोगिता 13 व 14 दिसंबर तथा संभाग स्तरीय प्रतियोगिता 17 से 18 दिसंबर को आयोजित होगी
  • कबड्डी, कुश्ती मलखंब एवं योगासन की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं उज्जैन में 24 से 28 दिसंबर को होगी

खेल और युवा कल्याण विभाग, मप्र द्वारा खेलो इण्डिया यूथ गेम्स की तर्ज पर खेलो एमपी यूथ गेम्स – 2024 का आयोजन 04 चरणों-ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर किया जा रहा है, प्रदेश में प्रचलित 19 खेलों-एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, क्रिकेट, फुटबॉल, हांकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मल्लखंब, तैराकी, वेटलिफिटिंग, कुश्ती, टेबल-टेनिस, योगासन, व्हॉलीबॉल, टेनिस एवं शतरंज की प्रतियोगिता जिला/संभाग स्तर पर आयोजित की जावेगी। 06 खेल-ताईक्वांडो, फैंसिग, रोईंग, क्याकिंग- कैनोईंग, शूटिंग एवं आर्चरी की प्रतियोगिता सीधे राज्य स्तर पर आयोजित की जावेगी।

ब्लाक स्तरीय सिलेक्शन 5 नवंबर से

खेलो एमपी यूथ गेम्स विजेता को 31 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह 19 खेलों में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। ब्लॉक स्तीय चयन स्पर्धा 05 से 11 दिसंबर के मध्य होगी। इसी तरह जिला स्तरीय प्रतियोगिता 13 व 14 दिसंबर और संभाग स्तरीय प्रतियोगिता 17 से 18 दिसंबर को आयोजित होगी। कबड्डी, कुश्ती, मलखंब एवं योगासन की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं उज्जैन में 24 से 28 दिसंबर को आयोजित होगी।

खिलाड़ियों के चयन की प्लानिंग तैयार

जिला खेल अधिकारी ओ.पी. हरोड़, द्वारा बताया गया कि दलीय स्पर्धा में विकासखण्ड स्तर पर चयन स्पर्धा के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजन के दौरान खिलाड़ियों का चयन संभागीय प्रतियोगिता हेतु किया जाएगा। इसी प्रकार संभागीय स्तर पर आयोजन के दौरान खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। ब्लॉक स्तर एवं संभाग स्तर पर व्यक्तिगत खेल विधा में प्रथम स्थान प्राप्त विजेता खिलाड़ी सीधे आगामी स्तर की प्रतियोगिता में सहभागिता करेगा।

ब्लॉक स्तर पर प्रभारी बनाए

उज्जैन जिले की विकासखण्ड खाचरौद के आयोजन की प्रभारी सुश्री सपना कछवाय (मो. 8770455965), महिदपुर विकासखण्ड की प्रभारी सुश्री रागिनी टांक (मो.7909509378), तराना विकासखण्ड की प्रभारी श्रीमती शानु मकवाना (मो.8964095167) रहेगी। इसी तरह घट्टीया विकासखण्ड के प्रभारी श्री बलवीर सिंह पंवार (मो.6263677713), बड़नगर विकासखण्ड के प्रभारी श्री नंदकिशोर खटोलिया (मो.9826205127), उज्जैन विकासखण्ड के प्रभारी श्री नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव (मो.8319840024) एवं श्री मोहनलाल बम्बोरिया (मो.9009008183) होंगे।

कम कीमत में नए वाहन खरीदने के लिए हो जाइए तैयार

विजेताओं को मिलेगा इतना पुरस्कार

राज्य स्तर पर दलीय एवं व्यक्तिगत खेल के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को पृथक-पृथक प्रथम पुरस्कार रू. 31,000/- द्वितीय पुरस्कार रू. 21,000/- तृतीय पुरस्कार रू 11,000/-, चतुर्थ पुरूस्कार रू.11,000/- से पुरस्कृत किया जावेगा। सर्वाधिक स्वर्ण पदक विजेता संभाग को ओवरऑल चैम्पियनषिप की ट्राफी प्रदान की जावेगी।

उज्जैन के पंडितों का मत- 30 नवंबर 2024 को शनिश्चरी अमावस्या नहीं

पंजीयन के लिए यह डॉक्यूमेंट जरूरी

प्रतियोगिता पंजीयन के लिये खिलाड़ियों को पंजीयन फॉर्म मय पासपोर्ट फोटो, जन्म प्रमाण-पत्र एवं मध्यप्रदेश के मूल निवासी प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक विकासखण्ड आयोजन प्रभारियों को जमा कराना होंगें।

Related Articles

Back to top button