गाय को रोटी देने आयी महिला पर मारा झपट्टा

उज्जैन की पॉश कॉलोनी से महिला के गले से छीनी सोने की चेन
समाचार आज। उज्जैन
उज्जैन के माधवनगर थाना क्षेत्र की शिवाजी पार्क कॉलोनी में एक महिला के गले से सोने की चेन लूटे जाने की वारदात हो गई है। यह महिला अपने पोते को साथ लेकर गाय को रोटी खिलाने के लिए घर से बाहर ही निकली थी कि एक बदमाश उनके गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट ले गया।
उज्जैन में देवासरोड स्थित शिवाजी पार्क कॉलोनी में गुरूवार की रात यह चेन लूट की यह वारदात हुई है। शिवाजीपार्क कॉलोनी में रहने वाली वृद्ध महिला इंदिरा चोरड़िया के साथ यह घटनाक्रम हुआ है। गुरूवार की रात वे अपने पोते के साथ घर से बाहर निकली और कुछ ही दूरी पर खड़ी गाय को रोटी खिलाने के लिए जैसे ही आगे बढ़ी, मोटरसाइकिल पर तेज रफ्तार से एक युवक उनके पास से गुजरा। इस बदमाश ने इंदिरा चोरड़िया के गले पर झपट्टा मारा और चेन तोड़ते हुए रफुचक्कर हो गया। इंदिरा चोरड़िया ने शोर मचाकर आसपास रहने वाले लोगों को इकठ्ठा किया, इतनी देर में चेन का लूटेरा चंपत हो चुका था।
CC TV कैमरे में वारदात कैद
शिवाजी पार्क कॉलोनी के एक मकान के बाहर लगे क्लोज सर्किट कैमरा में यह वारदात कैद हुई है। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। लूटी गई चेन की कीमत करीब साठ हजार रूपए है। चेन लूट की सूचना के बाद माधवनगर पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी भी की, कई अन्य जगहों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए लेकिन अपराधी का कोई सुराग हांसिल नहीं हो सका। माधवनगर थाना क्षेत्र में 8 मई को भी ठीक इसी तरह की चेन लूट की वारदात मक्सीरोड स्थित महावीर एवेन्यू कॉलोनी में सरीता पिता सूरज गौड़ के साथ भी हो चुकी है। महावीर एवेन्यू वाले घटनाक्रम में बदमाशों की संख्या थी। इस मामले में भी एक महीने से ज्यादा वक्त बीतने के बाद भी पुलिस को अब तक लूटेरों का कोई सुराग हांसिल नहीं हो सका है।
मात्र 3 सेकंड में वारदात काे अंजाम
ताजा घटनाक्रम का ही सीसीटीवी फुटेज गौर से देखेंगे तो आप पाएंगे कि बमुश्किल 3 सेकेंड के भीतर अपराधी ने वारदात को अंजाम दिया, महज 5 से 7 सेकेंड के भीतर ही वह आंखो से ओझल हो गया। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही अपराधी हवा हो गया। वास्तविकता यह है कि पुलिस का इन्हें खौफ नहीं रह गया है।