मध्यप्रदेश

गुड़ी पड़वा पर उज्जैन के आसमान में दर्शन देंगे श्री महाकाल, अदभुत आयोजन

गुड़ी पड़वा पर शिप्रा किनारे ड्रोन शो होगा, एक हजार ड्रोन भगवान महाकाल, श्रीकृष्ण, सम्राट विक्रमादित्य के दर्शन करायेंगे

गुड़ी पड़वा Gudi Padwa पर मध्यप्रदेश के उज्जैन में अदभुत ड्रोन शो drone show आयोजित होगा। जिसमें करीब 1 हजार से अधिक ड्रोन उज्जैन में शिप्रा किनारे प्रदर्शन करेंगे और इस दौरान वे भगवान महाकाल, भगवान श्रीकृष्ण और सम्राट विक्रमादित्य की भव्य आकृतियां बनाकर इनका दर्शन करायेंगे। उज्जैन में 30 मार्च को गुड़ी पड़वा के अवसर पर रामघाट पर यह कायक्रम होगा।

मध्यप्रदेश में इस तरह का पहला आयोजन

मध्यप्रदेश में यह पहला अवसर होगा जब इतनी बड़ी संख्या में ड्रोन प्रदर्शन देखने को मिलेगा। विक्रमोत्सव Vikramotsav के तहत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। गुड़ी पड़वा के दिन ही नया विक्रम संवत प्रारंभ होता है। इसके साथ ही हिंदू नववर्ष भी प्रारंभ होता है। विक्रम संवत प्रारंभ करने वाले सम्राट विक्रमादित्य उज्जैन के ही हैं इस कारण गुड़ी पड़वा पर उज्जैन में हर साल राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम रामघाट पर आयोजित किये जाते हैं। इस साल वर्ष प्रतिपदा का यह दिन उज्जयिनी गौरव दिवस और सृष्टि आरंभ दिवस के रूप मनाया जाएगा। इस विशेष मौके पर महाकाल नगरी के आकाश में एक साथ एक हजार ड्रोन उड़ाए जाएंगे।

संबल योजना मुश्किल वक्त में बड़ा सहारा

रात 8 बजे से शुरू होगा समारोह

गुड़ी पड़वा 30 मार्च 2025 की रात में होने वाला 15 मिनट का यह भव्य ड्रोन शो उज्जैन के आकाश में अद्भुत नज़ारा पेश करेगा, जिसमें भगवान शिव का प्रतीकात्मक स्वरूप और उनसे जुड़े प्रतीक चिह्न रंग-बिरंगे स्वरूप में नजर आएंगे। शो के दौरान ड्रोन महाकाल, सम्राट विक्रमादित्य का पोर्ट्रेट, माता शिप्रा, ब्रह्मांड, कृष्ण-सुदामा, सिंहस्थ 2028 का लोगो, नववर्ष की बधाई, वैदिक घड़ी और महाकाल की आरती के मनमोहक दृश्य भी बनाएंगे। पूरे शो के दौरान माता शिप्रा की कथा सुनाई जाएगी।

गुड़ी पड़वा से 15 दिन नीम पत्ती खाने से दूर होग स्किन रोग

ड्रोन शो 44 विशेषज्ञों पेश करेंगे

इस ड्रोन शो का आयोजन बोटलेब और एकमे मीडिया कंपनी, दिल्ली द्वारा किया जा रहा। इस कंपनी की स्थापना 28 आईआईटी के छात्रों ने एक स्टार्टअप के रूप में की थी, जो अब पेशेवर रूप से ड्रोन शो आयोजित कर रहे हैं। यह टीम अब तक खेलो इंडिया, G-20, हाल ही में हुए IIFA अवार्ड्स और प्रयागराज कुंभ जैसे प्रतिष्ठित आयोजनों में ड्रोन फॉर्मेशन की शानदार प्रस्तुतियां दे चुकी है। टीम उज्जैन पहुंच चुकी है और आसमान में विभिन्न ड्रोन फॉर्मेशन का ट्रायल कर रही है, ताकि मुख्य आयोजन में अद्भुत नज़ारा पेश किया जा सके।

हरसिद्ध मंदिर के ऊपर उड़ेंगे 1000 ड्रोन

गुड़ी पड़वा की रात एक हजार ड्रोन को एक साथ हरसिद्धी मंदिर के पीछे नरसिंह घाट की ओर स्थित एक निजी गार्डन से ऑपरेट किया जाएगा। ये ड्रोन हरसिद्ध मंदिर के ऊपर अलग-अलग आकृतियां बनाएंगे, जिन्हें रामघाट से लेकर दत्त अखाड़ा घाट और बड़नगर ब्रिज तक से देखा जा सकेगा।

एक दूसरे से टकराये बिना छुएंगे आसमान

गुड़ी पड़वा की रात उड़ने वाले ड्रोन में Swarm टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, जिससे ये एक-दूसरे से टकराए बिना समन्वित रूप से उड़ान भरेंगे और आसमान छुएंगे। सभी ड्रोन अपनी निर्धारित दूरी बनाए रखेंगे और निर्धारित क्रम में एक साथ नीचे उतरेंगे। यह सभी ड्रोन एक ही रिमोट से ऑपरेट किए जाएंगे। विक्रमादित्य शोध संस्थान के निदेशक श्रीराम तिवारी ने बताया कि, इस ड्रोन शो में उज्जैन के गौरवशाली इतिहास के विभिन्न आयामों को शामिल किया गया है। यह मध्य प्रदेश में पहली बार इतने बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। शो में श्रीकृष्ण पाथेय, विक्रम संवत, सृष्टि की उत्पत्ति जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विषयों को प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही, सिंहस्थ कुंभ 2028 का पहला एंथम सॉन्ग भी भव्य रूप से लॉन्च किया जाएगा।

– हरिओम राय @ उज्जैन

Related Articles

Back to top button