मध्यप्रदेश

घर में मिली वकील की निर्वस्‍त्र लाश, सिर से बह रहा है खून

उज्‍जैन की घटना, परिवार घूमने सोमनाथ गया, अकेले ही थे घर पर

समाचार आज । उज्‍जैन

उज्‍जैन में मंगलवार दोपहर चिमनगंज पुलिस ने एक वकील की निर्वस्‍त्र लाश उनके घर में से ही बरामद की है। वकील के सिर से खून बह रहा था और शव के पास उलटी भी पड़ी थी। घटना के वक्‍त वो घर में अकेले ही थे। परिवारजन घूमने के लिए सोमनाथ गये हैं। संदिग्‍ध अवस्‍था में मिली लाश को पुलिस ने जब्‍त कर‍ लिया है। परिवारजनों के लौटने पर उनका पीएम कराया जायेगा।

उज्‍जैन में एडवोकेट के दुखद मौत की यह घटना कानीपुरा मार्ग स्थित पदमावती कॉलोनी की है। मंगलवार सुबह उज्जैन के कानीपुरा मार्ग स्थित पद्मावती कॉलोनी में रहने वाले एडवोकेट जितेंद्र पिता रामबाबू गोंदिया अपने घर के आखरी कमरे में नग्न अवस्था में मृत पाए गए। मृतक के आसपास खून फैला हुआ था।

परिवार का फोन नहीं उठाया तो पड़ोसी गये देखने

एडवोकेट जितेंद्र के परिवारजन तीन-चार दिन से सोमनाथ घूमने गये हैं। घर पर वे अकेले ही थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। पुलिस को पड़ोसियों ने बताया कि वे सोमवार को दोपहर में लगभग 2:30 बजे घर के बाहर बैठे हुए दिखाई दिए थे उसके बाद नहीं दिखाई दिए। शाम को उनके परिवारवालों ने उन्‍हें फोन लगाया तो उन्‍होंने फोन नहीं उठाया। रात में कई बार कॉल करने के बाद भी जब एडवोकेट जितेंद्र ने फोन नही उठाया तो परिवारजनों ने पड़ोसियों को फोन लगाया और घर पर जाकर देखने का कहा। पड़ोसियों ने जब घर में जाकर देखा तब स्थिति का पता चला। फिलहाल चिमनगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा बनाया औरर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्‍पताल भेज दिया है। परिवारजनों के आने के बाद ही पीएम होगा और पीएम के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी लग सकेगी।

अध्‍यक्ष सहित वकील साथी भी पहुंचे, इसी साल लड़ा था बार उपाध्‍यक्ष का चुनाव

मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची और वहां से आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही जिला बार एसोसिएशन के अध्‍यक्ष एडवोकेट अशोक यादव व अन्‍य वकील साथी भी घटनास्‍थल पर पहुंच गये। एडवोकेट जितेंद्र मिलनसार एडवोकेट थे और  उन्‍होंने हाल ही में हुए बार एसोसिएशन के चुनाव में उपाध्यक्ष का चुनाव भी लड़ा था। जिसमें वे हार गये थे। एडवोकेट जितेंद्र की रुचि क्रिकेट में भी थी। हाल ही में वे वकीलों की क्रिकेट टीम को लेकर उज्‍जैन के बाहर खेलने भी गये थे। पुलिस का मानना है कि घटना हार्टअटैक के कारण भी हो सकती है, लेकिन मौत का असली कारण पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आयेगा।

Related Articles

Back to top button