उज्जैन

चरित्र शंका में टाइल्स कटर पत्नी के गाल पर चला दिया

समाचार आज

मक्सीरोड स्थित गोपालपुरा में रहने वाले एक शख्स ने चरित्र शंका में अपनी पत्नी की इलेक्ट्रिक टाइल्स कटर से हत्या करने की कोशिश की। घटना में पत्नी के हाथ और गाल पर चोंट आई है।

माधवनगर पुलिस के मुताबिक यह घटना शनिवार रात की है। गोपालपुरा में रहने वाले नारायण सुनहरे (55) ने खाना परोसने के बहाने पत्नी शकुंतला (52) को कमरे में बुलाया। उसने पहले से इलेक्ट्रिक कनेक्शन कर कटर तैयार कर रखा था। जैसे ही पत्नी कमरे में पहुंची नारायण ने उस पर कटर चला दिया। पत्नी शकुंतला को चोंट तो लगी लेकिन वह जैसे-तैसे बचकर घर से बाहर निकल आई। इस घटना के बाद आरोपी नारायण सुनहरे घर से फरार हो गया। बेटे हेमंत सुनहरे ने मां शकुंतला को अस्पताल में भर्ती करवाया और पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी।
परिजनों ने पुलिस को बताया है कि शकुंतला लोगों के घरों में जाकर बर्तन मांजने का काम करती है। नारायण सुनहरे पत्नी शकुंतला के चरित्र पर शंका करता था, इसी वजह से उसने इलेक्ट्रिक कटर से पत्नी की जान लेने की कोशिश की। माधवनगर पुलिस ने यह मामला जांच में लिया है।

Related Articles

Back to top button