उज्जैनमध्यप्रदेश

चहेतों को पास कराने के लिए पी एच डी आंसर शीट में छेड़छाड़

विक्रम विश्वविद्यालय में जालसाजी

उज्जैन, समाचार आज। विक्रम विश्वविद्यालय में 4 महीने पहले हुई पीएचडी चयन परीक्षा में धांधली व फर्जी तरीके से चहेतों को पास कराने के लिए आंसर शीट में छेड़छाड़ की गई। फेल हुए कतिपय परीक्षार्थी को पास कराने के लिए आंसर शीट में फर्जी तरीके से नंबर बढ़ाने का आरोप शिक्षक और अधिकारियों पर लगा है। कुलपति ने मामले की पुलिस जांच के निर्देश दिए हैं।

अवैध कार्य में लिप्त जिम्मेदारों पर कार्रवाई के लिए पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) और पुलिस अधीक्षक उज्जैन (एसपी) को आवेदन दिया गया है।पुलिस को की गई शिकायत में दस्तावेजों में की गई कांट-छांट की फोटोकॉपी भी उपलब्ध कराई है।

मामले में कुलपति अखिलेश कुमार पांडे का कहना है की निष्पक्ष जांच विश्वविद्यालय स्तर पर तो की जाएगी, साथ ही पुलिस से भी जांच कराई जाएगी। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। यह देखने में आया है कि विश्वविद्यालय के ही कुछ लोग यूनिवर्सिटी की साख खराब करने में पिछले कई दिनों से लिप्त है। जांच में जो भी लोग ऐसे काम में शामिल पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई जरूर होगी।

युवक कांग्रेस के पूर्व सचिव बबलू खींची ने मामले की शिकायत राज्यपाल मुख्यमंत्री बीजेपी को भेजकर दोषियों पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है। शिकायत पत्र में इन लोगों पर तत्काल कार्रवाई का रियासत में ना लेने पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ की आशंका भी जताई गई है।

Related Articles

Back to top button