मध्यप्रदेश

चामला नदी में मिली लाशें… और शुरू हुआ ‘लव जिहाद’ विवाद!

थांदला नगर परिषद अध्यक्ष के पत्र से गर्माया माहौल

बड़नगर। बड़नगर के पास चामला नदी में छलांग लगाकर जान देने वाले युवक और युवती का मामला अब लव जिहाद और हत्या की साज़िश के गंभीर आरोपों के बाद गरमा गया है। थांदला नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा द्वारा बड़नगर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (SDOP) को इस संबंध में पत्र लिखे जाने के बाद स्थानीय हिन्दूवादी संगठनों ने भी मामले की गहन जाँच की मांग उठा दी है। पुलिस ने दोनों की मौत पर मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है।

नगर परिषद अध्यक्ष ने लगाया लव जिहाद का सीधा आरोप

थांदला नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, बड़नगर महेंद्र सिंह परमार को पत्र लिखकर इस मामले में सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना स्पष्ट रूप से लव जिहाद का प्रतीत होती है और यह एक सोच समझकर की गई हत्या की साजिश लग रही है।

पाँच दिन पहले मेला देखने निकली थी युवती

पत्र में बताया गया है कि मृतक युवती काली पिता भेरू डिंडोर झाबुआ के थांदला स्थित वार्ड क्र. 14 की निवासी थी। वह पाँच दिन पूर्व मामा के घर पेटलावद मेला देखने जाने का कहकर घर से निकली थी, जिसके बाद चामला नदी में उसकी मौत की खबर आई।

अध्यक्ष ने कहा है कि इस घटना से नगर के नागरिकों में काफी आक्रोश है। उन्होंने SDOP से मामले की गहन जाँच कर गुनहगारों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है। स्थानीय हिन्दूवादी संगठन भी निष्पक्ष और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button