चीते का नाम रखो, चीता देखने का मौका पाओ

मन की बात में बोले प्रधानमंत्री – इनमें से हर एक को किस नाम से बुलाया जाए
समाचार आज। उज्जैन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से लाकर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क Kuno National Park में रखे गये आठ चीतों
tiger का नाम रखने की अपील करते हुए रविवार को घोषणा की कि इसके लिए माय गॉव प्लेटफार्म पर एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime Minister Narendra Modi ने आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात के जरिए दी।
पीएम ने मन की बात man kee baat की 93वीं कड़ी में कहा, ‘इस प्रतियोगिता में लोगों से मैं कुछ चीजें शेयर करने का आग्रह करता हूं। चीतों को लेकर जो हम अभियान चला रहे हैं, आखिर, उस अभियान का नाम क्या होना चाहिए। क्या हम इन सभी चीतों के नामकरण के बारे में सोच सकते हैं। इनमें से हर एक को किस नाम से बुलाया जाए। वैसे ये नामकरण अगर पंरपारिक हो तो काफी अच्छा रहेगा क्योंकि अपने समाज और संस्कृति, परंपरा तथा विरासत से जुड़ी कोई भी चीज हमें सहज ही अपनी ओर आकर्षित करती है।’
आखिर इंसानों को पशुओं के साथ कैसे बर्ताव करना चाहिए
उन्होंने कहा ‘आखिर इंसानों को पशुओं के साथ कैसे बर्ताव करना चाहिए। हमारे मौलिक कर्तव्य में भी तो पशुओं के सम्मान पर जोर दिया गया है।’ पीएम ने इस प्रतियोगिता में सभी से शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि क्या पता इनाम स्वरुप चीते देखने का पहला अवसर आपको ही मिल जाए। उल्लेखनीय है कि गत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री ने अपने जन्मदिन के मौके पर नामीबिया से लाये गये आठ चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था।