चोर मंडली भी घूम रही थी महाकाल सवारी में, आधा दर्जन संदिग्धों को पकड़ा

समाचार आज । उज्जैन
उज्जैन में भगवान महाकाल की सवारी में से सोमवार शाम को उज्जैन पुलिस ने सवारी की भीड़ में से आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
उज्जैन में श्रावण मास के सोमवार को भगवान महाकाल की चौथी सवारी निकाली गई थी। सवारी में ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए थे। भीड़ के बीच बदमाश भी सक्रिय दिखाई दिये। जिनकी धरपकड़ के लिये पुलिस मुस्तैद नजर आ रही थी। महाकाल घाटी, गुदरी पटनी बाजार क्षेत्र से कुछ संदिग्धों को वारदात की आशंका में पकड़ा गया है। जिन्हे महाकाल थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि एक संदिग्ध के पास से रूपये भी बरामद किये गये है।
सवारी के बाद लोग पहुंचे सामान गुम होने की शिकायत लेकर
देर शाम सवारी के मंदिर पहुंचने के बाद कुछ श्रद्धालु महाकाल थाने अपना पर्स और मोबाइल गुम होने की शिकायत लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने सभी से शिकायती फार्मेट भरवा कर जांच का आश्वासन दिया है। बाबा महाकाल की हर सवारी में बदमाशों की गैंग सक्रिय दिखाई दे रही है।