उज्जैन

चौथी लहर के बीच उज्जैन में पांच दिन में दूसरा कोरोना पॉजीटिव


समाचार आज । उज्जैन

कोरोना की चौथी लहर में 5 दिन बाद दूसरा मरीज पॉजिटिव पाया गया है। महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, इसके साथ ही उज्जैन में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इसके पहले 26 अप्रैल को एक मरीज पॉजिटिव पाया गया था।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार लैब से रविवार को 272 लोगों की रिपोटज़् आई है। जिनमें एक महिला पॉजिटिव पाई गई है, तबीयत खराब होने पर उसने अपना टेस्ट कराया था जिसमें उसकी रिपोटज़् पॉजिटिव पाई गई है। महिला को उदयन मार्ग स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में भतीज़् किया है।

आरआर टीम के नोडल अधिकारी डॉक्टर रौनक एलची ने बताया 54 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके साथ ही चौथी लहर में मरीजों की संख्या बढ़कर 2 हो गई है। महिला गृहिणी है और वह बाहर यात्रा पर भी नहीं गई थी। ऐसे भी आशंका है कि वह उज्जैन में ही संक्रमित हुई है। उसके घर में मौजूद सदस्यों के सैंपल लिए हैं।


ध्यान रहे कि 26 अप्रैल को दिल्ली से लौटे एक इंजीनियर की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, इसके साथ ही उज्जैन में संक्रमण की शुरुआत हो गई थी। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. एचपी सोनानिया ने बताया लोगों को सावधान रहना होगा और जिन लोगों ने अब तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया है वह टीका अवश्य लगवाए।

Related Articles

Back to top button