जब तक जल-प्रकृति सुरक्षित, तब तक जीवन सुरक्षित

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने ब्यावरा में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
समाचार आज
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शहीद कॉलोनी ब्यावरा सेवाकेंद्र के द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया | ग्राम मोहनीपुरा में कार्यक्रम में ( दांगी समाज के जिला अध्यक्ष ) रामबगस जी दांगी , ग्राम मोहनीपुरा के सरपंच राधेश्याम जी दांगी , स्थानी सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी , रोड सिंह दांगी , प्रेमशंकर शाक्यवार , पूर्व सब इंस्पेक्टर रामचंद्र दांगी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी ने सभी ग्राम वासियों को संदेश दिया कि हमारी धरती जनजीवन को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण सुरक्षित रखने की जरूरत है विश्व के देश आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है लेकिन इस राह में दिनों-दिन दुनिया भर में ऐसी चीजों का इस्तेमाल बढ़ गया है। जो जल, प्रकृति को हानि पहुंचा रहे हैं जिससे पर्यावरण खतरे में है इंसान और पर्यावरण के बीच गहरा संबंध है प्रकृति के बिना जीवन संभव नहीं ऐसे में प्रकृति के साथ इंसानों को तालमेल बिठाना होता है लेकिन लगातार वातावरण दूषित हो रहा है, जिससे कई तरह की समस्याएं बढ़ रही है जो हमारे जनजीवन को तो प्रभावित कर ही रही है। साथ ही कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं की भी वजह बन रही है सुखी स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है जल संरक्षण भी हमारे जीवन का एक हिस्सा है इसी उद्देश्य से आज लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत किया । और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए प्रोत्साहन किया गया। और सभी संकल्प दिलाया।

जल सुरक्षा , पर्यावरण सुरक्षा , तब होगा जीवन सुरक्षा इसी संदर्भ में नीम के बड़ी संख्या में पौधे नदी के किनारे मंदिर के किनारे सभी अतिथि गण एवं ईश्वरी परिवार के सभी भाई बहनों ने संकल्प लिया और पौधे लगाए जिस में उपस्थित रहे ब्रह्माकुमारी तेजस्वी दीदी, देव दीदी, अमृतलाल भाई ,जगदीश दांगी, रमेशचंद्र दांगी , टीचर कृष्णा मालवीय, प्रेमलता अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, शांति समरे, रमेश शिवहरे , रामनारायण दांगी एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी भाई बहने उपस्थित रहे।