जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाया रक्तदान शिविर

समाचार आज @ उज्जैन
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आरके वाणी के निर्देशानुसार, सचिव श्री कपिल भारद्वाज एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी के समन्वय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन एडीआर सेंटर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उज्जैन में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री महाकालेश्वर एवं माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस रक्तदान शिविर में समस्त न्यायाधीशगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, पैरालीगल वॉलंटियर्स द्वारा रक्तदान देकर मानवीय हितार्थ में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। जिला न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदान करने वालों की भीड़ अति उत्साहित दिखायी दे रही थी। जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री कपिल भारद्वाज, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी क्रमशः श्री कुशाग्र अग्रवाल, श्री प्रतीक सिंह तोमर, श्री अर्पित जैन, श्री ध्रुव अग्रवाल, कर्मचारीगण श्री ओ.पी. मालवीय, श्री इन्दरसिंह मोहनीया, श्री जागेश्वर शर्मा, श्री पवन कुमार शर्मा, अधिवक्ता श्री दीपक धाकड़ द्वारा रक्तदान कर एक अच्छा संदेश दिया। गया। तत्पश्चात अन्य रक्तदाताओं ने मिलकर इस महारक्तदान शिविर में भागीदारी कर यह साबित कर दिया कि रक्त देने से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है। रक्तदान जीवनदान के बराबर है।
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश श्री अभिषेक नागराज, जिला न्यायाधीश श्रीमती कीर्ति कश्यप, जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री कपिल भारद्वाज, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री राजेंद्र सिंह सिंगार, अन्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अतुल यादव, श्री राजेश जैन, सुश्री पूजा वर्मा, श्री कुशाग्र अग्रवाल, श्री प्रतीक सिंह तोमर श्री अर्पित जैन, श्री ध्रुव अग्रवाल एवं अन्य न्यायाधीशगण तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई, अध्यक्ष मण्डल अभिभाषकगण श्री अशोक यादव, डॉ. शालू गोयल एवं पैरामेडिकल स्टॉफ क्रमशः श्रीमती प्राची खरे, श्री राजेश सिसोदिया, श्री सुनील भावसार, श्री मनोज कोठार, श्री भगवान सिंह पंवार, श्री राजेश परमार, न्यायालयीन कर्मचारीगण, अधिवक्तागण श्री संतोष मालवीय, श्री प्रकाशचंद्र सैनी, श्री शैलेंद्र जायसवाल, पैरालीगल वॉलंटियर्स- श्री प्रसन्न बिलाला, श्री प्रवीण जैन, श्री आकाश परमार एवं काफी संख्या में रक्तदातागण उपस्थित रहे।