अध्यात्म

ज्योतिष वास्तु का महाकुंभ इंदौर में 25 अगस्त से

समाचार आज । उज्जैन

माँ शारदा ज्योतिषधाम अनुसंन्धान संस्थान इंदौर ने अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु महासम्मेलन का आयोजन 25,26 व 27 अगस्त इंदौर के एचआर ग्रीन होटल पर आयोजित किया है।

एम आर टेन उज्जैन रोड टोल प्लाजा के पास स्थित इस होटल में आयोजित महासम्मेलन में ज्योतिष, वास्तु, टैरो, अंक शास्त्र, कर्मकांड, हस्तरेखा, तंत्र मंत्र यंत्र से जुड़े देश विदेश के 511 विद्वानो ने सहभागिता की अनुमति दे दी है। संभावना है कि और अधिक संख्या में ज्योतिषी सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में 21 विदुषियों का विशेष सम्मान किया जाएगा जिसमें से देश के जाने माने 07 विद्वानों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, 10 विद्वानों को भारत के टॉप टेन ज्योतिष वास्तु अवार्ड 2022 और 61 विद्वानों को भारत ज्योतिष वास्तु प्राइड अवार्ड 2022 प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए अध्यक्ष पं. दिनेश गुरुजी से मोबाइल नंबर 9977794111 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button