ट्रांसफार्मर पर तार डालने की कोशिश के दौरान करंट लगने से मौत

समाचार आज । उज्जैन
उज्जैन जिले में ताजपुर में रहने वाले 32 साल के एक युवा किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। यह युवक अपने खेत पर लगे ट्रांसफार्मर पर तार डालने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया।
उज्जैन जिले में पंवासा थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर में रहने वाले रविंद्र पिता रमेश पाटीदार उम्र 30 साल की बुधवार शाम मौत हो गई। करंट की चपेट में आने के बाद परिजन उसे गांव से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां लाए जाने के बाद डॉक्टर्स ने रविंद्र पाटीदार को मृत घोषित कर उसका शव पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया। गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपूर्द किया गया। रविंद्र के परिवार के लोगों ने बताया कि बुधवार की शाम रविंद्र अपने खेत पर गया था। यहां उस वक्त बिजली सप्लाय बंद था। रविंद्र को लगा कि ट्रांसफार्मर पर लगा तार विच्छेद होने के कारण सप्लाय बंद है लिहाजा वह तार ठीक करने के लिए ट्रांसफार्मर के पास पहुंचा। तार तो सहीं से लगे थे, वास्तव में बिजली सप्लाय आगे से ही बंद था। जैसे ही रविंद्र ने बिजली के तार को छुआ, ठीक उसी दौरान बिजली सप्लाय चालू हो गया और रविंद्र हाई वॉल्टेज करंट की चपेट में आ गया। 32 साल के युवा रविंद्र पाटीदार के परिवार में माता-पिता के अलावा 4 बेटियां है। उसकी सबसे बड़ी बेटी की उम्र महज 11 साल है।