देश-दुनिया

डिंपल यादव कोरोना संक्रमित, कोरोना पर रिव्यू मीटिंग करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

dimple yadav corona infected
देश में 6,317 नए मामले

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। घर पर ही उनका इलाज शुरू किया जा रहा है। उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है।
देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को रिव्यू मीटिंग करेंगे। मीटिंग में देश में कोरोना के हालात की समीक्षा की जाएगी। महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में फिलहाल सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं। वहीं देश में ओमिक्रॉन के अब तक 229 केस मिल चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,317 नए मामले आए हैं और 318 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल देश में 79,097 सक्रिय मामले हैं।


आईआईटी वैज्ञानिकों ने फरवरी में तीसरी लहर के पीक की चेतावनी दी

कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर आईआईटी के वैज्ञानिकों ने अलर्ट जारी किया है। आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल का कहना है कि फरवरी 2022 में कोरोना संक्रमण का पीक आ सकता है। संक्रमण पर किए गए शोध के आधार पर उन्होंने बताया कि पीक पर पहुंचने के बाद जल्द ही इसके केस घटने लगेंगे। इससे पहले उन्होंने कहा था कि वैक्सीन के मुकाबले नेचुरल इम्यून सिस्टम नए वैरिएंट को मात देने में ज्यादा सक्षम है।

महाराष्ट्र में स्कूल बंद करने की तैयारी, राज्य में 65 केस

महाराष्ट्र मे ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए राज्य की एजुकेशन मिनिस्टर प्रोफेसर वर्षा एकनाथ ने कहा है कि अगर केस यूं ही बढ़ते रहे तो सरकार स्कूलों को बंद करने का फैसला ले सकती है। उन्होंने कहा कि हम हालात की समीक्षा कर रहे हैं। बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता रही है और जब कोई घटना होती है तो हमारे अधिकारी वहां पहुंचकर जांच करते हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 11 नए मामलों की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में एक 11 महीने की बच्ची और मुंबई का एक 6 साल का लडक़ा भी शामिल है, दोनों एसिम्टोमेटिक हैं। देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमित फिलहाल महाराष्ट्र (65) में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button