त्यौहारों से फुर्सत हुई पुलिस का ध्यान अब ट्रैफिक की ओर
देवासगेट पर बस ऑपरेटरों को यातायात के सलीके समझाए, नहीं मानने वालों के चालान बनाए
समाचार आज । उज्जैन
उज्जैन में देवासगेट बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन का क्षेत्र सबसे व्यस्त क्षेत्र है। बसों और लोक परिवहन वाहनों की वजह से यहां हमेशा भीड़ बनी रहती है। गुरूवार को ट्रेफिक पुलिस ने इस क्षेत्र में अभियान चलाकर चालानी कार्रवाही की और इस क्षेत्र का यातायात प्रबंधन ठीक करने की कोशिश की।
उज्जैन में पिछले कुछ दिनों से पुलिस और प्रशासन का पूरा अमला पंचक्रोशी यात्रा, शनिश्चरी अमावस्या, ईद और अक्षय तृतीया पर्व की ड्यूटी में जुटा था। अब जाकर पुलिस को जरा फुर्सत मिली है। गनीमत है कि पंचक्रोशी यात्रा से लेकर ईद तक के सभी पर्व-त्योहार शांति से निपटे। जरा फुर्सत मिली तो यातायात पुलिस का अमला फिर से शहर की सड़कों को वाहनों के आवागमन के लिए फ्रेंडली बनाने में जुट गया। शुरूआत देवासगेट, रेलवे स्टेशन क्षेत्र से की गई। रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर मेन रोड़ पर मैजिक-ऑटो जैसे लोक परिवहन वाहनों की वजह से अव्यवस्था होती है। देवासगेट बस स्टेंड के पास बसों की वजह से ट्रेफिक जाम की स्थिति बन जाती है।
5 बसों के चालान बनाए
गुरूवार सुबह ट्रेफिक थाने के सूबेदार मनीष शुक्ला और उनकी टीम इस क्षेत्र में पहुंचे और यहां का यातायात प्रबंधन ठीक किया। इस दौरान 5 बसों के चालान बनाए गए। जिन बसों के चालान बने है, उनके चालक बसों को बीच सड़़क पर ही रोककर सवारियां बैठा रहे थे, बस चालकों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा था कि उनकी वजह से मार्ग से गुजरने वाले अन्य वाहनों के चालक परेशान हो रहे है। बसों के अलावा ट्रेफिक पुलिस के दल ने देवासगेट बस स्टेंड चौराहे पर एक दर्जन से ज्यादा ऐसे दो पहिया वाहन चालकों के भी चालान बनाए, जो तीन सवारियां बैठाकर चल रहे थे या यातायात को बदहाल स्थिति में पहुंचा रहे थे। उज्जैन शहर में अकेला देवासगेट बस स्टेंड या रेलवे स्टेशन ही ऐसा क्षेत्र नहीं है। कंठाल चौराहा, तेलीवाड़ा चौराहा, नई सड़क, दौलतगंज चौराहा, मालीपुरा ये ऐसे क्षेत्र है जहां लोक परिवहन वाहनों के चालकों की वजह से पूरे दिन में कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। लोक परिवहन वाहनों के चालक बीच सड़क में ही अपने वाहन रोककर सवारियों का इंतजार करते है।