मध्यप्रदेश

दिलवाली पुलिस, साइकिल वाले फूड डिलीवरी बॉय को नई बाइक दिला दी

समाचार आज। इंदौर

इंदौर की विजय नगर पुलिस ने को फूड डिलीवरी बॉय को नई बाइक गिफ्ट कर दी। थाने के स्टाफ ने बाइक के लिए अपनी एक दिन की सैलरी दी। डिलीवरी बॉय साइकिल से खाना पहुंचाता था। उसके पास बाइक खरीदने के लिए रुपए नहीं थे। थाना प्रभारी तहजीब काजी ने जब उसे साइकिल से डिलीवरी करते देखा, तब सोच लिया था कि उसकी ये परेशानी दूर करेंगे।

थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि वे कुछ दिनों पहले गश्त पर थे। तभी उन्होंने साइकिल से एक फूड डिलीवरी बॉय को देखा वह बहुत तेज गति से खाना डिलीवर करने जा रहा था। काजी ने उसे रोक लिया और साइकिल धीरे चलाने के लिए कहा। डिलीवरी बॉय ने कहा कि उसे जल्द से जल्द खाना पहुंचाना है। बाइक खरीदने के रुपए नहीं हैं। वह इतना भी नहीं कमाता कि पेट्रोल के पैसे चुका सके। इसके बाद थाना प्रभारी ने अपने पूरे स्टाफ को ये बात बताई। सभी ने एक-एक दिन का वेतन इकट्ठा किया। 32 हजार रुपए डाउन पेमेंट जमा कर डिलीवरी बॉय को नई बाइक दिला दी। टीआई काजी ने बताया जय हल्दे निवासी (18) मालवी नगर ने बताया कि साइकिल से कई बार खाना लेट पहुंचाने के कारण उसे ग्राहकों से डांट भी सुननी पड़ती थी। घर में मां और छोटा भाई है। रोज का खर्च चलाने के लिए 300 से 400 रुपए लगते हैं। पिता 2 सालों से मजदूरी करने नासिक गए हैं।

थाने से फोन आया तो डर गया

जय ने बताया, रविवार दोपहर उसके पास विजय नगर थाने से फोन आया। थाने बुलाने के नाम वह डर गया। मां ने कहा कि कुछ गलत तो नहीं किया है। जय हिम्मत जुटा कर थाने पहुंचा तो डर कर साइकिल भी थाने के बाहर ही खड़ी कर दी। तब टीआई ने उससे कहा तुम्हें एक नई बाइक दिला देते हैं। किश्त जमा कर पाओगे? जय ने इसके लिए तत्काल हां कर दी।

पहले ही दिन एक हजार रुपए कमाए

जय को नई बाइक मिलने के बाद वह सीधे फूड डिलीवरी करने निकल गया। देर रात डिलीवरी खत्म होने के बाद वह फिर थाने पहुंचा और टीआई को बताया कि उसने शाम 5 से रात 12 बजे तक 1 हजार रुपए कमा लिए हैं।

Related Articles

Back to top button