देश-दुनिया
दिल्ली में स्कूली बच्चे कोरोना की चपेट में

समाचार आज
कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच दिल्ली में कोराना विस्फोट हुआ है। यहां के एक प्राइवेट स्कूल की टीचर और स्टूडेंट की रिपोर्ट्स पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद क्लास के अन्य स्टूडेंट की अगली सूचना तक छुट्टी कर दी गई है। दिल्ली के अलावा एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद से सटे स्कूलों में भी कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 299 नए केस मिले थे, इससे पहले मंगलवार को 202 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यानी पिछले दिन से 50 प्रतिशत ज्यादा मामले सामने आए। दिल्ली में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 लाख 66 हजार 881 हो गई है।