दुबई में सबसे महंगा घर मुकेश अंबानी का

640 करोड़ रुपए में खरीदी सबसे बड़ी रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी, छोटे बेटे अनंत रहेंगे यहां
समाचार आज
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अब दुबई में सबसे महंगा घर खरीदा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश ने दुबई में करीब 640 करोड़ रुपए (80 मिलियन डॉलर) में एक बीच-साइड विला खरीदा है। जो शहर की अब तक की सबसे बड़ी रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी डील है।
10 बेडरूम, प्राइवेट स्पा और इंडोर-आउटडोर पूल के साथ 7 स्टॉर होटल की तरह है घर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाम जुमेराह में यह प्रॉपर्टी इस साल की शुरुआत में मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए खरीदी गई थी। यह बीच-साइड मेंशन पाम-शेप्ड आर्टिफिशियल आईलैंड के नॉर्थन पार्ट में मौजूद है। इस लग्जरी विला में 10 बेडरूम और एक प्राइवेट स्पा है। इसके अलावा इसमें इंडोर और आउटडोर पूल भी है। वहीं विला में स्पोर्ट्स और जिम के लिए अलग स्पेस है और एक प्राइवेट थिएटर भी है। ये विला किसी आलीशान 7 स्टार होटल से कम नहीं है। जानकार बताते हैं कि क्योंकि ये लेनदेन निजी है, इसलिए दुबई में इस प्रॉपर्टी का सौदा गुप्त रखा गया है। इस प्रॉपर्टी से जुड़े लोगों का कहना है कि अभी अंबानी इस विला को ठीक करने और इसकी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करेंगे।
पड़ोसी होंगे डेविड बेकहम-शाहरुख खान
दुबई अल्ट्रा-रिच लोगों के लिए एक पसंदीदा मार्केट बनता जा रहा है। जिसे सरकार ने लॉन्ग-टर्म ‘गोल्डन वीजा’ की पेशकश करके और विदेशियों के लिए घर की ओनरशिप पर प्रतिबंधों में ढील देकर और भी ज्यादा आकर्षित बना दिया है। ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकहम और बॉलीवुड मेगा स्टार शाहरुख खान जैसे स्टार्स अनंत अंबानी के नए पड़ोसी होंगे।
दुनिया के 11वं सबसे अमीर हैं मुकेश अंबानी
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की 7.46 लाख करोड़ रुपए (93.3 बिलियन डॉलर) की संपत्ति के तीन वारिसों में से एक अनंत अंबानी भी हैं। 65 साल के मुकेश अंबानी दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वे धीरे-धीरे इस एम्पायर की बागडोर अपने बच्चों को सौंप रहे हैं।
बड़े बेटे आकाश के लिए UK में खरीद चुके हैं 631 करोड़ का घर
डील से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा कि अंबानी फैमिली विदेशों में अपनी अचल संपत्ति बढ़ा रही है। पिछले साल रिलायंस ने UK में स्टोक पार्क लिमिटेड से एक जॉर्जियन एरा मेंशन खरीदा था। यह मेंशन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश के लिए 631 करोड़ रुपए (79 मिलियन डॉलर) में खरीदा गया था। आकाश अंबानी को हाल ही में टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड का चेयरमैन बनाया गया था। वहीं आकाश और अनंत की बहन ईशा न्यूयॉर्क में एक घर की तलाश कर रही हैं।