धार्मिक नगरी उज्जैन की पवित्रता बढ़ाने में महापौर की पहल

उज्जैन शहर से हटेंगी मटन-चिकन की दुकानें
समाचार आज @ उज्जैन
उज्जैन शहर में स्थित मटन चिकन की दुकानें अब शहर के बाहर की जायेगी। पहले सिर्फ महाकाल मंदिर के आसपास की दुकानें हटाने की तैयारी थी अब यह कार्रवाई पूरे शहर की दुकानों पर होगी। शहर में स्थित पशुवध गृह और महाकाल पहुंच मार्ग सहित शहर के विभिन्न मार्गो पर संचालित मांस, मटन और चिकन की दुकानेां को शहर के बाहर स्थानान्तरित किया जाएगा।
यह निर्णय महापौर मुकेश टटवाल ने लिया है और शुक्रवार 30 जून को एक बैठक आयोजित कर निगम के अधिकारियों को इस पर अमल करने के निर्देश भी जारी कर दिये हैं। बैठक में महापौर ने कहा कि शहर के बाहर आधुनिक और व्यवस्थित मार्केट निर्मित कराया जाये, और वहां पर गुदरी क्षेत्र और के.डी. गेट के मटन मार्केट को स्थानान्तरित किया जाए। इसके अलावा शहर के प्रवेश मार्गो, महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग, माँ क्षिप्रा तट पहुंच मार्ग सहित शहर के अन्य मार्गो, मोहल्लों में संचालित पशुवध गृहों और मांस, मटन, चिकन की दुकानों को शहर के बाहर स्थानान्तरित किया जाएगा।
महापौर मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया है कि इस बाबत् त्वरित प्रस्ताव तैयार कर कार्यवाही आरंभ की जाए ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भावनाओं और शहर के नागरिकों, धार्मिक संगठनों की मांग का आदर और सम्मान करते हुए शहर के महत्वपूर्ण मार्गो को मांस, मटन, चिकन इत्यादि के प्रदर्शन, पशुवध और विक्रय से मुक्त किया जा सकें। धार्मिक नगरी की पवित्रता बढ़ा़ाने के दिशा में महापौर श्री टटवाल का यह प्रयास शहर में सराहा जा रहा है। हम आपको बता दें महापौर श्री टटवाल शहर वासियो के लिए महाकाल मंदिर में विशेष प्रवेश व्यवस्था, महाकाल द्वार निर्माण, महाकाल लोक बसें, भस्मारती बस जैसे कई कदम शहर के धार्मिक विकास की दिशा में उठा चुके हैं। अब मटन-चिकन की दुकानें शहर के बाहर करने का उनका यह सराहनीय कदम उज्जैन शहर को पवित्र नगरी घोषित करने की दिशा में महत्वपूर्व साबित होगा।