उज्जैन

नकल के लिए छात्र ने कॉलेज की खिडक़ी फोड़ दी

समाचार आज

उज्जैन के माधव आर्ट कॉलेज में बुधवार को बीए सेकंड ईयर की परीक्षा के दौरान एक छात्र ने नकल करने के लिए हंगामा कर दिया। एबीवीपी से जुड़े छात्र ने खिडक़ी का कांच फोडक़र नकल सामग्री बाहर से मंगवाई। महिला प्रोफेसर ने टोका तो छात्र प्रोफेसर से बदतमीजी करने लगा।

अंकपात मार्ग स्थित माधव आर्ट कॉलेज में बुधवार सुबह 11 बजे से बीए सेंकड ईयर का इंग्लिश का पेपर था। यहां परीक्षा के दौरान एबीवीपी से जुड़े छात्र राज भदौरिया ने खिडक़ी का कांच फोडक़र नकल सामग्री ले ली। यह देख वहां मौजूद प्रोफेसर संध्या जैन ने उसे पकड़ा, तो राज ने उनसे अभद्रता कर दी। नतीजा प्रो. जैन ने प्रिंसिपल एलएस बरमैया को शिकायत कर दी। वहां मौजूद एनएसयूआई के छात्र नेता सुमित गौसर ने भी लिखित में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।

विवाद के दौरान ही कुलपति अखिलेश पांडे कुलसचिव प्रशांत पौराणिक कॉलेज पहुंचे। इस पर एनएसयूआई ने उन्हें घेरकर हंगामा करते हुए कॉलेज में घुसने का प्रयास किया। गौरतलब है कि तीन दिन पहले कॉलेज के कक्ष से उत्तर पुस्तिकाएं भी गायब होने का मामला सामने आया था। एनएसयूआई के विरोध को देख प्रिंसिपल बरमैया ने सात दिन में जांच कर कार्रवाई के लिए कहा।

Related Articles

Back to top button