उज्जैनमध्यप्रदेश
निजी बस में लाई जा रही थी अमानक पॉलीथिन

नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग अमले ने पकड़ी 8 क्विंटल अमानक पॉलीथिन
समाचार आज @ उज्जैन
नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा निरंतर शहर से प्रतिबंधित अमानक स्तर की पॉलिथीन को जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है।
नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त संजेश गुप्ता, स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश भाटी द्वारा बस के माध्यम से शहर में लाई गई लगभग 8 क्विंटल से अधिक की मात्रा में अमानक स्तर की पॉलिथीन के बंडल जब्त किए गए। साथ ही बस क्रमांक 0616 का परमिट भी निरस्त करने हेतु आरटीओ विभाग को पत्र लिखा गया ताकि कोई भी बस परिवहन इस प्रकार की अमानक स्तर की पॉलिथीन का शहर में सप्लाई न करें।